नई दिल्ली: नगर निगम चुनाव के 4 साल बीत गए हैं. आखरी साल में भी कई ऐसे पार्षद हैं, जिन्हें अब तक क्षेत्र के लोग पहचानते नहीं. ये बात तब सामने आई जब पूर्वी दिल्ली नगर निगम के मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल ने हेल्पलाइन नंबर की शुरुआत की.
दरअसल, इस हेल्पलाइन नंबर पर आई शिकायत को सुनने के दौरान श्याम सुंदर अग्रवाल शिकायतकर्ता से उनके क्षेत्र के पार्षद का नाम पूछे ताकि शिकायत की जानकारी उन्हें भी दी जा सके, लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि कई ऐसे शिकायतकर्ता सामने आए जिन्हें यह भी नहीं पता कि उनके निगम पार्षद कौन है और उनका दफ्तर कहां है. शिकायतकर्ता की इस जवाब पर मेयर भी हैरान है.
हालांकि जब इस पूरे मामले को लेकर जब ईटीवी भारत ने श्याम सुंदर अग्रवाल से पार्षद की सक्रियता को लेकर सवाल पूछा तो श्याम सुंदर अग्रवाल पहले तो पार्षदों का बचाव करते नजर आए. लेकिन उन्होंने कहा कि अगर क्षेत्र के लोग पार्षदों को ही नहीं पहचानते तो यह चिंता की बात है. पार्षदों को चाहिए कि क्षेत्र में सक्रिय रहे और जनता के बीच रहे और उनकी शिकायतों को सुनें.
श्याम सुंदर अग्रवाल ने बताया कि बीते 3 दिनों में मेयर हेल्पलाइन नंबर पर 50 शिकायतें आई हैं. सभी शिकायतों पर कार्रवाई के लिए अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं. ज्यादातर शिकायतें अतिक्रमण को लेकर है. अग्रवाल ने कहा कि विशेष अभियान चलाकर वैसे अतिक्रमण को हटाया जाएगा. जिससे यातायात बाधित न हो.