नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम कोरोना वायरस को लेकर लगातार लोगों को जागरूक करने में जुटा हुआ है. इसी क्रम में डाबड़ी वार्ड में सैनिटाइजेशन का अभियान चलाया जा रहा है, जिससे इलाके में कहीं भी वायरस का खतरा उत्पन्न न हो.
पार्षद रेखा चौहान द्वारा चलाया जा रहा है अभियान
इस बारे में ईटीवी भारत की टीम से बातचीत में नजफगढ़ जोन की डिप्टी चेयरमैन और डाबड़ी वार्ड की पार्षद रेखा चौहान के पति विनय कुमार चौहान ने बताया कि कोरोना वायरस से लड़ना हमारी जिम्मेदारी है. इसलिए हम एमसीडी के साथ मिलकर डाबड़ी वार्ड की अलग-अलग कॉलोनियों में सैनिटाइजर का छिड़काव करवा रहे हैं.
हर कॉलोनी को तीन से चार बार किया गया सेनेटाइज
उन्होंने बताया कि वार्ड के अंतर्गत आने वाली सभी कॉलोनियों को तीन से चार बार सेनेटाइज करवा लिया गया है और अभी भी इन कॉलोनियों में दोबारा सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है. जिसमें दशरथपुरी, ब्रह्मपुरी, वैशाली एक्सटेंशन और वैशाली मेन जैसे मुख्य इलाके शामिल हैं. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि सभी लोग अपने घरों में रहें और जितना हो सके उतना कम बाहर निकलें, जिससे कोरोना वायरस से लड़ा जा सकें.