नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आज लॉकडाउन का छठा दिन है. जहां पुलिस दिन में चैकिंग और पेट्रोलिंग ड्यूटी के बाद रात के समय बेसहारा और गरीबों की सहायता कर रही है. वहीं, दूसरी तरफ सुबह होते ही एमसीडी के सफाई कर्मचारी भी अपनी ड्यूटी पर तैनात नजर आ रहे हैं.
लोगों को करना पड़ रहा मुसीबतों का सामना
लॉकडाउन के दौरान इमरजेंसी सेवा से जुड़े लोग ही बाहर दिख रहे हैं. एमसीडी के अनुसार कोरोना वायरस के चलते दुनिया भर में लगाए गए लॉकडाउन से वैश्विक स्तर पर लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में अगर साफ सफाई पर कोई ध्यान नहीं दिया गया. तो हालात और भी ज्यादा बिगड़ सकते हैं.
साफ सफाई के अभाव में इंसान कोरोना वायरस के साथ-साथ अन्य बीमारियों से ग्रसित हो सकता है. इसलिए लोगों के घर से निकलने वाले कूड़े को उठाने के लिए लगातार एमसीडी के कर्मचारी कार्यरत हैं.