नई दिल्लीः बकाया वेतन और एरियर की मांग को लेकर निगम कर्मचारियों की हड़ताल जारी है. कर्मचारियों अनिश्चितकालीन हड़ताल करते हुए बुधवार को 21दिन हो चुके हैं. हड़ताली कर्मचारी पोलियो की मुहिम का भी बहिष्कार कर चुके हैं. दिल्ली में जगह-जगह कूड़े का अंबार लग चुका है.
वेतन मिलने तक हड़ताल जारी
दिल्ली नगर निगम के कर्मचारी 21 दिन से धरने पर डटे हुए हैं. हर रोज कर्मचारियों द्वारा अलग-अलग जगहों पर विरोध-प्रदर्शन किया जा रहे है. इससे दिल्ली की व्यवस्था बिगड़ती हुई नजर आ रही है. जगह-जगह कूड़े के अंबार लग रहे हैं. इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कर्मचारियों ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि निगम में शासित भाजपा और दिल्ली सरकार गूंगी व बहरी हो चुकी है. उन्हें निगम कर्मचारियों की कोई चिंता नहीं है. चुनाव के मद्देनजर कर्मचारियों का हक जबरन रोका जा रहा है. जब तक हक का वेतन नहीं मिलेगा, तब तक हड़ताल जारी रहेगी.
अभी तक नहीं लिया गया कोई संज्ञान
अभी तक निगम प्रशासन और दिल्ली सरकार द्वारा किसी भी प्रकार का कोई संज्ञान कर्मचारियों का नहीं लिया गया है. इसी बीच कर्मचारियों ने अब पोलियो की दवाई की मुहिम का भी बहिष्कार कर दिया है.
ये भी पढ़ेंः मोती नगर: AAP ने कूड़े की समस्या को लेकर MCD के खिलाफ की पदयात्रा