नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम का कल्याणपुरी वार्ड शुरू से ही कांग्रेस का गढ़ रहा है. साल 1997 में कांग्रेस के टिकट पर अनुराधा ने जीत दर्ज की थी. अनुराधा लगातार दो बार कल्याणपुरी वार्ड की निगम पार्षद बनी उनके बाद कांग्रेस की ही विद्या देवी ने चुनाव में जीत दर्ज की.
साल 2012 में पहली बार इस सीट पर बीजेपी के राजकुमार ढिल्लों ने चुनाव में जीत दर्ज की, राजकुमार ढिल्लों पूर्वी दिल्ली नगर निगम के डिप्टी मेयर सहित कई पदों पर रहें है. जिसके बाद साल 2017 में ये सीट आम आदमी पार्टी के पास चली गईं.
ये भी पढ़ें: MCD उपचुनाव को लेकर मतदान शुरू, 3 मार्च को आएंगे नतीजे
खाली सीटों पर हो रहे हैं उपचुनाव
साल 2020 विधानसभा चुनाव में कल्याणपुरी से आम आमदी पार्टी के पार्षद कुलदीप कुमार ने विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की, जिसके बाद से ये सीट खाली है और इस पर उपचुनाव हो रहे हैं. कल्याणपुरी सीट पर वाल्मीकि और जाटव समाज का वर्चस्व है. इसके अलावा यूपी, पूर्वांचल, गढ़वाल, मुस्लिम, बनिया समाज के लोग भी शामिल है.
बता दें कि कल्याणपुरी वार्ड में की सबसे बड़ी समस्या साफ सफाई की है. इसके अलावा क्षेत्र में पार्को के रखरखाव की भी कमी है. वहीं गलियां टूटी है नालिया जाम है.
किस पार्टी का कौन उम्मीदवार
कल्याणपुरी वार्ड में आप, कांग्रेस और बीजेपी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. तीनों पार्टियों ने ही अपने पुराने कार्यकर्ताओं को मैदान में उतारा है. आम आदमी पार्टी के टिकट पर बंटी गौतम चुनाव लड़ रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी ने सिया राम कनौजिया को मौका दिया है. जबकि कांग्रेस ने बुजुर्ग कार्यकर्ता धर्मपाल मौर्य को उमीदवार बनाया गया है.
ये भी पढ़ें: नगर निगम की पांच सीटों पर उपचुनाव शुरू, 26 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला