नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर जय प्रकाश नें आज सिटी एसपी जोन के क्षेत्रीय कार्यालय में सफाई कर्मचारियों को सुरक्षा किट वितरित की. सुरक्षा किट में सफाई कर्मचारियों को ग्लव्ज, मास्क, हैंड सैनिटाइजर, फेस शील्ड और आयुर्वेदिक काढ़ा भी दिया गया.
'कर्मचारी नॉर्थ MCD की पहचान है'
इस अवसर पर मेयर ने कहा कि निगम के सफाई कर्मचारी उन कोरोना योद्धाओं में से एक है, जो नागरिकों की सेवा में दिन-रात लगे हुए हैं. सफाई कर्मचारी निगम की रीड की हड्डी हैं और इनसे ही उत्तरी दिल्ली नगर निगम की पहचान है. निगम के सफाई कर्मचारी कोरोना संक्रमण के इस दौर में भी अपनी पूरी सेवाएं दे रहे हैं.
कार्यक्रम के अंत में मेयर ने सिटी एसपी जोन क्षेत्रीय कार्यालय के सामने समुदाय सेवा केंद्र में बने औषधालय का निरिक्षण किया और कहा कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने कोरोना संक्रमण के मद्देनजर यहां कोरोना टेस्टिंग शुरू की है, जिससे कोरोना के संदिग्ध मरीज यहां आकर अपना टेस्ट करवा सकें.