नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में दिल्ली सरकार के सर्वोदय कन्या बाल विद्यालय में आग लग गई. इसके बाद पूरे स्कूल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. सूचना मिलते ही तीन फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. fire broke out in school in Trilokpuri
दमकल विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक त्रिलोकपुरी 27 ब्लॉक के सर्वोदय कन्या बाल विद्यालय में आग लगने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही तीन फायर टेंडर को मौके पर भेजा गया. आग प्रिंसिपल के कमरे में भी लगी थी, जिसे कुछ ही मिनटों में काबू कर लिया गया. दमकल विभाग का कहना है कि इस आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि प्रिंसिपल के कमरे में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी.
आग की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय विधायक के रोहित कुमार भी पहुंचे. उन्होंने बताया कि आग में स्कूल के बच्चों और स्टाफ को कोई नुकसान नहीं पहुचा है. स्कूल स्टाफ ने समझदारी का परिचय देते हुए समय सभी बच्चों को ग्राउंड में निकाल दिया था.