नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी को बुधवार को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के कई पदाधिकारियों ने आम आदमी पार्टी का साथ छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया है. पंडित पंत मार्ग स्थित दिल्ली बीजेपी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता की उपस्थिति में आम आदमी पार्टी के आरडब्लूए प्रकोष्ठ के तमाम पदाधिकारियों ने आज बीजेपी में शामिल हुए.
आम आदमी पार्टी के आरडब्ल्यूए प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अजय जैन, कोषाध्यक्ष विजय थरेजा समेत तमाम पदाधिकारी का कहना था कि वे इसलिए आम आदमी पार्टी से दुखी हो गए क्योंकि उनका वास्ता सीधे दिल्ली की जनता से पड़ता था.
वादे पूरा नहीं कर पाई केजरीवाल सरकार
केजरीवाल सरकार ने चाहे मोहल्ला सभा हो या कॉलोनियों को बेहतर बनाने की बात या फिर सीसीटीवी लगाने के वादे और फ्री वाईफाई देने के सपने दिखाए थे, वह कोई भी पूरा नहीं कर पाए. जनता उनसे प्रतिदिन पूछती है वह अपनी बात कहीं रखते हैं तो उसे दरकिनार कर दिया जाता है. ऐसे में उनके पास एक ही चारा बचा कि वे आम आदमी पार्टी छोड़कर दें.
मोदी सरकार की नीतियों से प्रभावित
आम आदमी पार्टी के आरडब्ल्यूए प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अजय जैन ने कहा कि कोरोना महामारी से लड़ने में जिस तरह दिल्ली सरकार विफल हुई और केंद्र ने अपने हाथों में कमान ली, नतीजा है कि आज हालात काबू में है.
इसी तरह मोदी सरकार के कार्यकाल में जो फैसले लिए गए उसका हश्र देखकर वे काफी प्रभावित हुए. जब उन्हें इसमें जुड़ने का अवसर प्राप्त हुआ तो ना नहीं कर पाए. नतीजा है कि आज भी आम आदमी पार्टी के कई पदाधिकारियों के साथ बीजेपी में शामिल हुए हैं. अब पार्टी उन्हें जो जिम्मेदारी देगी वे उसे निभा कर अपनी उपयोगिता साबित करेंगे.
'केजरीवाल की करनी और कथनी में अंतर है'
आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों को बीजेपी में शामिल कर के लेकर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि यह सभी वे लोग हैं जिनको जरिया बनाकर अरविंद केजरीवाल ने सत्ता हासिल की और उन्हें दरकिनार कर दिया.
केजरीवाल सरकार की कथनी और करनी का अंतर इतना है कि उनके पदाधिकारी भी काफी दुखी हैं. यह तो अभी शुरूआत है आने वाले समय में और पदाधिकारियों बीजेपी में शामिल होंगे और उन्हें यकीन दिलाना चाहते हैं कि बीजेपी उन्हें उचित सम्मान देगी.