नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए तारीख का ऐलान होने के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों दिल्ली में जिस तरह का अराजक माहौल बनाया गया है और इसमें छात्रों को शामिल कर राजनीतिक पार्टियां अपनी रोटियां सेकने में जुटी हुई हैं, यह गलत है. अगर मौका परस्ती देखनी हो तो बीते 5 साल में दिल्ली में सत्ता चलाने वाली पार्टी का काम देख लें और अगर वतन परस्ती देखनी हो तो केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार के कामकाज को देख लें.
कौन है मौका परस्त और कौन है वतन परस्त, तय करेंगे युवा- मनोज तिवारी
विधानसभा चुनाव के लिए तारीख का ऐलान होने के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और अन्य कम्युनिस्ट पार्टी मिलकर जिस तरह दिल्ली के युवाओं को दिग्भ्रमित किए हुए है, यह लोकतंत्र के लिए खतरा है. भाजपा युवाओं में देश का भविष्य देखती है. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में किस तरह युवा दिल्ली के भाग्य विधाता बन सकते हैं, इसके लिए एक अलग वर्ग काम कर रहा है.
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए तारीख का ऐलान होने के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों दिल्ली में जिस तरह का अराजक माहौल बनाया गया है और इसमें छात्रों को शामिल कर राजनीतिक पार्टियां अपनी रोटियां सेकने में जुटी हुई हैं, यह गलत है. अगर मौका परस्ती देखनी हो तो बीते 5 साल में दिल्ली में सत्ता चलाने वाली पार्टी का काम देख लें और अगर वतन परस्ती देखनी हो तो केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार के कामकाज को देख लें.
Body:दिग्भ्रमित युवा, लोकतंत्र के लिए खतरा
उन्होंने कहा कि कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और अन्य कम्युनिस्ट पार्टी मिलकर जिस तरह दिल्ली के युवाओं को दिग्भ्रमित किए हुए हैं, यह लोकतंत्र के लिए खतरा है. भाजपा युवाओं में देश का भविष्य देखती है. वह है आगामी विधानसभा चुनाव में किस तरह युवा दिल्ली के भाग्य विधाता बन सकते है, इसके लिए एक अलग वर्ग काम कर रहा है.
बाइक रैली निकाल युवाओं को करेंगे जागरूक
9 जनवरी को दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में एक युवा जागरूकता रैली निकाली जाएगी. बाइक रैली युवाओं में आशंकाओं को दूर करने एनआरसी और नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर उनके मस्तिष्क में जहर घोला जा रहा है, इन सबको दूर किया जाएगा. इस बाइक रैली के लिए भाजपा के नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है तो पार्टी के नेता और वे स्वयं शिरकत करेंगे.
जेएनयू घटना पर बोले तिवारी
जेएनयू में हुई वारदात को लेकर मनोज तिवारी ने कहा कि कहा जाता है कि हमला करने वाले नकाबपोश छात्र हैं, यह बिल्कुल गलत है. क्योंकि छात्र कभी भी शॉल से मुंह ढक कर हमला नहीं करता है. विरोध करने के लिए छात्र यह सब नहीं सोचता. यह असामाजिक तत्व के द्वारा अन्य राजनीतिक दलों ने साजिश है. मामले की जांच चल रही है जल्द ही सबका पर्दाफाश हो जाएगा.
Conclusion:बता दें कि दिल्ली के युवाओं को बारे में माना जाता है कि वह आम आदमी पार्टी के समर्थक हैं. विधानसभा चुनाव नजदीक हैं जिस तरह की घटनाएं पिछले दिनों दिल्ली में हुई है और छात्रों में आक्रोश है भाजपा युवाओं को पार्टी के प्रति एकजुट करने में जुट गई.
समाप्त, आशुतोष झा