ETV Bharat / city

मंगोलपुरी थाना पुलिस ने एक महिला ड्रग तस्कर को किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एक महिला ड्रग तस्कर को किया गिरफ्तार किया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

author img

By

Published : Apr 30, 2022, 9:37 PM IST

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

नई दिल्ली: राजधानी के बाहरी जिला की मंगोलपुरी थाना पुलिस ने एक महिला ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है. महिला के पास से पुलिस ने 37 ग्राम स्मैक की जब्त किए हैं. आरोपी महिला मंगोलपुरी थाना की बेड करेक्टर है, जोकि पहले भी सात आपराधिक मामले में शामिल रही है.

डीसीपी समीर शर्मा के मुताबिक पकड़ी गई महिला की पहचान रेखा के रूप में हुई है, जोकि मंगोलपुरी इलाके की रहने वाली है. दरअसल, बाहरी जिले में ड्रग तस्करों पर नियंत्रण रखने के लिए जिले के डीसीपी समीर शर्मा के निर्देश में रोको-रोको अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत हर थाने बिट स्टाफ और पेट्रोलिंग स्टाफ को गश्त के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों की सतर्कता से जांच करने के लिए कहा गया है.

निर्देश का पालन करते हुए थाना मंगोलपुरी के एएसआई प्रदीप रंगी, कॉन्स्टेबल राहुल, कॉन्स्टेबल संदीप और वूमेन कॉन्स्टेबल अनीशा बीट एरिया में पेट्रोलिंग ड्यूटी पर मौजूद थी. सुबह करीब 11.00 बजे जब वे कामधेनु स्कूल के पास पहुंचे तो उन्होंने देखा कि कामधेनु स्कूल के सामने पार्क के कोने में एक महिला संदिग्ध हालत में एक लड़के से बात कर रही है. हालांकि पुलिस स्टाफ को देखते ही उसने लड़के को मौके से भागने का संकेत दिया और खुद भी वहा से तेजी से निकलने की कोशिश करने लगी.

आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस

टीम ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन वह नहीं रुकी. उसका पीछा किया गया और वूमेन कॉमस्टेबल अनीशा ने उसे काबू किया. महिला के बैग की तलाशी के दौरान उसके पास से 37 ग्राम स्मैक बरामद हुई. आपको बता दे की जांच के दौरान आरोपी रेखा ने खुलासा किया कि वह आदतन अपराधी है और यह स्मैक वह एक लड़के जीतू उर्फ टेडा से लाई थी जिसे पकड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.

बहरहाल, मंगोलपुरी थाना पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही जीतू उर्फ टेढ़ा को गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं और मामले की आगे की जांच जारी है.

इसे भी पढ़ें: शाहदरा नारकोटिक्स सेल ने शातिर ड्रग तस्कर को गिरफ्तार करके 500 ग्राम गांजा बरामद किया

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: राजधानी के बाहरी जिला की मंगोलपुरी थाना पुलिस ने एक महिला ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है. महिला के पास से पुलिस ने 37 ग्राम स्मैक की जब्त किए हैं. आरोपी महिला मंगोलपुरी थाना की बेड करेक्टर है, जोकि पहले भी सात आपराधिक मामले में शामिल रही है.

डीसीपी समीर शर्मा के मुताबिक पकड़ी गई महिला की पहचान रेखा के रूप में हुई है, जोकि मंगोलपुरी इलाके की रहने वाली है. दरअसल, बाहरी जिले में ड्रग तस्करों पर नियंत्रण रखने के लिए जिले के डीसीपी समीर शर्मा के निर्देश में रोको-रोको अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत हर थाने बिट स्टाफ और पेट्रोलिंग स्टाफ को गश्त के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों की सतर्कता से जांच करने के लिए कहा गया है.

निर्देश का पालन करते हुए थाना मंगोलपुरी के एएसआई प्रदीप रंगी, कॉन्स्टेबल राहुल, कॉन्स्टेबल संदीप और वूमेन कॉन्स्टेबल अनीशा बीट एरिया में पेट्रोलिंग ड्यूटी पर मौजूद थी. सुबह करीब 11.00 बजे जब वे कामधेनु स्कूल के पास पहुंचे तो उन्होंने देखा कि कामधेनु स्कूल के सामने पार्क के कोने में एक महिला संदिग्ध हालत में एक लड़के से बात कर रही है. हालांकि पुलिस स्टाफ को देखते ही उसने लड़के को मौके से भागने का संकेत दिया और खुद भी वहा से तेजी से निकलने की कोशिश करने लगी.

आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस

टीम ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन वह नहीं रुकी. उसका पीछा किया गया और वूमेन कॉमस्टेबल अनीशा ने उसे काबू किया. महिला के बैग की तलाशी के दौरान उसके पास से 37 ग्राम स्मैक बरामद हुई. आपको बता दे की जांच के दौरान आरोपी रेखा ने खुलासा किया कि वह आदतन अपराधी है और यह स्मैक वह एक लड़के जीतू उर्फ टेडा से लाई थी जिसे पकड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.

बहरहाल, मंगोलपुरी थाना पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही जीतू उर्फ टेढ़ा को गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं और मामले की आगे की जांच जारी है.

इसे भी पढ़ें: शाहदरा नारकोटिक्स सेल ने शातिर ड्रग तस्कर को गिरफ्तार करके 500 ग्राम गांजा बरामद किया

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.