नई दिल्ली: मालवीय नगर थाना पुलिस ने अमेजन के डिलीवरी बॉय का बैग चोरी कर फरार होने वाले दो दोस्तों को गुरुवार शाम गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी का सामान और चोरी की बाइक भी बरामद कर ली है. आरोपी जीतू और हरि दर्शन दोस्त हैं और नशा करने के लिए आपराधिक वारदातों को अंजाम देते थे.
पुलिस उपायुक्त अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि 15 अक्टूबर को मालवीय नगर में रोड पर खड़ी बाइक से अमेजन डिलीवरी बॉय का बैग चोरी करने की शिकायत दर्ज कराई गई थी. शिकायत पर कार्रवाई करते हुए टीम ने जांच शुरू की और स्थानीय मुखबिरों को सक्रिय कर दिया. 22 अक्टूबर को पुलिस को सूचना मिली कि घटना में शामिल दोनों संदिग्ध युवक क्षेत्र में दोबारा वारदात के लिए आ रहे हैं. पुलिस टीम ने आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम तैनात कर दी.
शाम करीब 8 बजे दो युवक बिना नंबर प्लेट की गाड़ी से आते दिखाई दिए. पुलिस ने आरोपियों को रुकने का इशारा किया तो आरोपी भागने की कोशिश करने लगे. पुलिस ने कुछ दूरी पर ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से मिली बाइक जांच में चोरी की निकली. आरोपी से सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों ने घटना करने की बात स्वीकार कर ली. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने उनके घर से चोरी का सामान बरामद कर लिया है.