नई दिल्ली: उत्तरी पश्चिमी दिल्ली का महिंद्रा पार्क थाना पुलिस ने ने स्नैचिंग के आराेप में दो बदमाशाें को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने लूटी हुई मोटरसाइकिल, लूटे गए दो मोबाइल फोन, एक बटन चाकू बरामद किया है. आरोपी आदतन अपराधी है और पूर्व में भी कई आपराधिक वारदातों में शामिल रहा है. पुलिस ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि उत्तरी पश्चिमी पुलिस ऑपरेशन सर्जक के तहत अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार गश्त कर रही है.
इसी कड़ी में 21 मार्च को महेंद्रा पार्क थाना पुलिस न्यू सब्जी मंडी आजादपुर में ड्यूटी कर रही थी, तभी उन्होंने देखा दो व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आ रहे हैं, जो पुलिसकर्मियों को देखकर अपना रास्ता बदलने लगे. जब पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो वह मोटरसाइकिल की गति तेज कर मौके से भागने लगे. पुलिस ने तुरंत उनका पीछा किया और कुछ दूरी पीछा करने के बाद उन्हें धर दबोचा.
आरोपियों की पहचान राहुल और इमरान के रूप में हुई हैं. दोनों ही आरोपी 22 साल के हैं. तलाशी लेने पर उनके पास से पुलिस ने एक बटन चाकू, दो मोबाइल फोन बरामद किए है. आरोपियों का कहना है कि वे अपराधिक वारदातों को अंजाम देने के लिए इलाके में घूम रहे थे फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है जांच लगातार जारी है. पुलिस लगातार पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है जिसके द्वारा दी गई अन्य वारदातों का भी जल्द ही खुलासा किया जा सके.