नई दिल्ली/ग्रे.नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में एक ऐसी महिलाओं की मंडली है जो गरीब और मज़लूम लोगों की आय दिन सहायता करती है. महिला शक्ति उत्थान मंडल से जुड़ी महिलाएं बेसहारा और गरीब युवक और युवतियों के सपनों को साकार करती है. ऐसा सपना जो हर युवक और युवतियां देखती हैं.
दरअसल, यह मंडल समिति गरीब बेसहारा युवक युवतियों को उस समय मदद करती हैं जब उनकी मदद करने वाला कोई नहीं होता है. शादी में दहेज इकट्ठा करना और एक सही वर्ग को चुनना सबसे बड़ा काम होता है. यह मंडल समिति वो पुण्य काम करती है जो हर घर में अपने बच्चों के लिए मां बाप करते है. महिला शक्ति उत्थान मंडल की अध्यक्ष रूपा गुप्ता ने बताया कि वह पिछले 4 साल से सामूहिक विवाह का आयोजन कर रही है. इस सामूहिक विवाह में गरीब और बेसहारा युवक युवतियों को शादी का पवित्र बंधन में बंधने का काम करती है.
इस सामूहिक विवाह में हिंदू रीति रिवाज से जोड़ियों की शादी कराई जाती है. जिसमें सभी के सहयोग से इस कार्य को पूरा कराया जाता है. महिला शक्ति उत्थान मंडल पिछले 4 वर्ष से सामूहिक विवाह का आयोजन करा रही है. इस मौके पर शहर के सभी लोग मौजूद रहते हैं और इस सामूहिक विवाह में अपना आशीर्वाद देते हैं.