नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली में लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों की मदद के लिए लगातार दिल्ली पुलिस सामने आ रही है. पूर्वी दिल्ली के मधु विहार थाना की टीम ने घर जा रहे प्रवासियों के बीच खाना के पैकेट का वितरण किया.
दरअसल दिल्ली में फंसे प्रवासियों को ट्रेन से उनके घर भजने की प्रकिया शुरू हुई है. इसी के मद्देनजर बिहार के सैकड़ों लोग आईपी एक्सटेंशन इलाके में स्क्रीनिंग के लिए पहुंचे थे, स्क्रीनिंग के बाद इन्हें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन ले जाया गया जहां से उन्हें ट्रेन से बिहार रवाना किया जाएगा.
मधु विहार थाना के एसएचओ राजीव कुमार टीम के साथ आईपी एक्सटेंशन में लॉ एंड ऑर्डर बनाने के लिए मौजूद थे. एसएचओ राजीव कुमार को जब यह पता चला कि स्क्रीनिंग के लिए पहुंचे कई लोग भूखे हैं, उनके पास पीने तक के लिए पानी नहीं है तो उन्होंने तुरंत भोजन के पैकेट की व्यवस्था की और लोगों में पैकेट का वितरण किया. साथ ही उनके लिए पानी की भी व्यवस्था की.
राजीव कुमार ने बताया कि लोगों को मदद पहुंचाने की हर संभव कोशिश की जा रही है, दिल्ली पुलिस की कोशिश है कि जरूरतमंदों को मदद मिलती रहे.