ETV Bharat / city

कानून-व्यवस्था को लेकर LG ने ली बैठक, हिंसा पीड़ितों की मदद के दिए आदेश - दिल्ली हिंसा

उपराज्यपाल अनिल बैजल ने राजधानी दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर बैठक ली. इस दौरान उन्होंने हिंसा पीड़ितों के मदद के आदेश दिए.

Lt. Governor takes meeting regarding law and order
कानून-व्यवस्था को लेकर उपराज्यपाल ने ली बैठक
author img

By

Published : Feb 27, 2020, 10:51 PM IST

Updated : Feb 27, 2020, 11:23 PM IST

नई दिल्ली: नॉर्थ-ईस्ट जिले में हुई हिंसा के बाद कानून व्यवस्था बहाल करने और लोगों के बीच शांति कायम करने के लिए उपराज्यपाल अनिल बैजल ने एक बैठक ली. इस बैठक में उन्होंने पुलिस, दमकल और स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि वो हिंसा पीड़ितों की हरसंभव मदद करें. इसके साथ ही पूरे क्षेत्र में शांति बहाल करने के लिए उचित संख्या में पुलिस बल को तैनात रखा जाए.

कानून-व्यवस्था को लेकर उपराज्यपाल ने ली बैठक



पुलिस के आलाधिकारी रहे मौजूद
उपराज्यपाल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में स्पेशल कमिश्नर कानून व्यवस्था एसएन श्रीवास्तव, विशेष आयुक्त सतीश गोलचा, निदेशक दमकल विभाग अतुल गर्ग और अन्य अधिकारी शामिल रहे. इस बैठक में पुलिस की तरफ से उपराज्यपाल को बताया गया कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरी उत्तर पूर्वी दिल्ली में बड़ी संख्या में सुरक्षा बल की तैनाती की गई है. खुद विशेष आयुक्त एसएन श्रीवास्तव द्वारा इसकी निगरानी की जा रही है. इस क्षेत्र में दिल्ली पुलिस के तीन विशेष आयुक्त, 6 संयुक्त आयुक्त, एक अतिरिक्त आयुक्त, 22 डीसीपी, 60 इंस्पेक्टर, 1200 जवान, 200 महिला कर्मचारी और अर्धसैनिक बलों की 60 कंपनियां यहां तैनात की गई हैं.

LG ने दिए ये आदेश

उपराज्यपाल को बताया गया कि अब तक 106 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. लोगों के बीच विश्वास मजबूत करने के लिए लगातार उनसे संपर्क किया जा रहा है. अमन कमेटी को एक्टिवेट किया गया है. अब तक 14 बैठक अमन कमेटी द्वारा की जा चुकी हैं. उपराज्यपाल की तरफ से दिल्ली पुलिस को निर्देश दिए गए कि वह लगातार क्षेत्र में गश्त करें और उचित संख्या में पुलिस बल की तैनाती रखें. हिंसा की घटनाओं को लेकर एफआईआर दर्ज की जाये. जिन क्षेत्रों में हिंसा हुई है वहां पर धारा 144 लगा कर रखी जाए. उन्होंने बॉर्डर वाले क्षेत्रों पर खासतौर से नजर रखने के निर्देश दिए हैं.

इसके अलावा धार्मिक स्थल, स्कूल, पेट्रोल पंप और गैस गोदाम पर सुरक्षा के बंदोबस्त कड़े करने के लिए कहा गया हैं. साथ ही घायलों की मदद के लिए हेल्पडेस्क बनाने और पीड़ितों के लिए शेल्टर होम बनाए जाने के आदेश दिए हैं. साथ ही उपराज्यपाल ने निर्देश दिए हैं कि इस घटना में जलाई गई गाड़ियों को जल्द से जल्द वहां से हटाया जाए. इसके अलावा सड़क और क्षेत्र में हुए सरकारी संपत्ति के नुकसान के लिए मरम्मत कार्य जल्द किए जाएं.

नई दिल्ली: नॉर्थ-ईस्ट जिले में हुई हिंसा के बाद कानून व्यवस्था बहाल करने और लोगों के बीच शांति कायम करने के लिए उपराज्यपाल अनिल बैजल ने एक बैठक ली. इस बैठक में उन्होंने पुलिस, दमकल और स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि वो हिंसा पीड़ितों की हरसंभव मदद करें. इसके साथ ही पूरे क्षेत्र में शांति बहाल करने के लिए उचित संख्या में पुलिस बल को तैनात रखा जाए.

कानून-व्यवस्था को लेकर उपराज्यपाल ने ली बैठक



पुलिस के आलाधिकारी रहे मौजूद
उपराज्यपाल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में स्पेशल कमिश्नर कानून व्यवस्था एसएन श्रीवास्तव, विशेष आयुक्त सतीश गोलचा, निदेशक दमकल विभाग अतुल गर्ग और अन्य अधिकारी शामिल रहे. इस बैठक में पुलिस की तरफ से उपराज्यपाल को बताया गया कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरी उत्तर पूर्वी दिल्ली में बड़ी संख्या में सुरक्षा बल की तैनाती की गई है. खुद विशेष आयुक्त एसएन श्रीवास्तव द्वारा इसकी निगरानी की जा रही है. इस क्षेत्र में दिल्ली पुलिस के तीन विशेष आयुक्त, 6 संयुक्त आयुक्त, एक अतिरिक्त आयुक्त, 22 डीसीपी, 60 इंस्पेक्टर, 1200 जवान, 200 महिला कर्मचारी और अर्धसैनिक बलों की 60 कंपनियां यहां तैनात की गई हैं.

LG ने दिए ये आदेश

उपराज्यपाल को बताया गया कि अब तक 106 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. लोगों के बीच विश्वास मजबूत करने के लिए लगातार उनसे संपर्क किया जा रहा है. अमन कमेटी को एक्टिवेट किया गया है. अब तक 14 बैठक अमन कमेटी द्वारा की जा चुकी हैं. उपराज्यपाल की तरफ से दिल्ली पुलिस को निर्देश दिए गए कि वह लगातार क्षेत्र में गश्त करें और उचित संख्या में पुलिस बल की तैनाती रखें. हिंसा की घटनाओं को लेकर एफआईआर दर्ज की जाये. जिन क्षेत्रों में हिंसा हुई है वहां पर धारा 144 लगा कर रखी जाए. उन्होंने बॉर्डर वाले क्षेत्रों पर खासतौर से नजर रखने के निर्देश दिए हैं.

इसके अलावा धार्मिक स्थल, स्कूल, पेट्रोल पंप और गैस गोदाम पर सुरक्षा के बंदोबस्त कड़े करने के लिए कहा गया हैं. साथ ही घायलों की मदद के लिए हेल्पडेस्क बनाने और पीड़ितों के लिए शेल्टर होम बनाए जाने के आदेश दिए हैं. साथ ही उपराज्यपाल ने निर्देश दिए हैं कि इस घटना में जलाई गई गाड़ियों को जल्द से जल्द वहां से हटाया जाए. इसके अलावा सड़क और क्षेत्र में हुए सरकारी संपत्ति के नुकसान के लिए मरम्मत कार्य जल्द किए जाएं.

Last Updated : Feb 27, 2020, 11:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.