नई दिल्ली : कोरोना का कहर थमने के बाद इस बार दीवाली पर रौनक नजर आ रही है. बाजार खरीदारों से गुलजार नजर आ रहे हैं. धनतेरस से ही दिवाली पर्व की शुरुआत मानी जाती है. धनतेरस पर सोने-चांदी के साथ ही कई तरह की दूसरी वस्तुओं की खरीदारी को शुभ माना जााता है. ऐसे में आज लोग खरीदारी करने बाजारों में उमड़े.
पश्चिमी दिल्ली की सड़कों पर खरीदारों की भीड़ से लंबा जाम लग गया. गाड़ियां सड़कों पर दोपहर से ही रेंगती नजर आयीं. भीड़ और जाम के चलते वेस्ट दिल्ली के तमाम इलाकों में ट्रैफिक बाधित रहा. नजफगढ़ रोड पर तिलक नगर इलाके में लंबा ट्रैफिक जाम देखने को मिला. शाम करीब 5:00 बजे रिंग रोड पर गाड़ियों की आवाजाही बढ़ गई.
इसे भी पढ़ें : आजादपुर मंडी से बाईपास तक लगने वाले जाम से लोग परेशान
इस बीच प्रशासन की तरफ से लगातार कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने की हिदायतें दी जाती रहीं, लेकिन बाजारों में कहीं भी सोशल डिस्टेंसिंग नजर नहीं आई. ज्यादातर लोगों के चेहरे पर मास्क भी नजर नहीं आया. लोग कोरोना के खतरे से बेखौफ होकर भीड़भाड़ के बीच खरीदारी करते नजर आए.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप