ETV Bharat / city

कीर्तिनगर में आयोजित क्रेडिट आउटरीच प्रोग्राम के तहत बांटे गए 111 करोड़ के लोन

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (Executive Director of Central Bank of India) ने क्रेडिट आउटरीच प्रोग्राम के तहत लोगों को 111 करोड़ के लोन बांटे. लोन सेंशन का सर्टिफिकेट/चेक 158 लोगों को जारी किया गया.

क्रेडिट आउटरीच प्रोग्राम का आयोजन
क्रेडिट आउटरीच प्रोग्राम का आयोजन
author img

By

Published : Dec 18, 2021, 8:57 PM IST

नई दिल्ली: लगातार दो लॉकडाउन और कोरोना को लेकर रही अफरा-तफरी के बीच व्यापार में भी काफी गिरावट आया था. अब जब हालत में पिछले दिनों सुधार हुआ तो भारत सरकार के निर्देश पर बैंकों ने भी लघु, मध्यम और बड़े उद्यमियों को आगे बढ़ाने के लिए लोन देने की गति को तेज किया है. जिससे बिजनेसमैन अपने व्यवसाय की गति को और आगे बढ़ा सकें.

इसी कड़ी में शनिवार को पश्चिमी दिल्ली के कीर्ति नगर में सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया ने 111 करोड़ का लोन सेंशन का सर्टिफिकेट/चेक 158 लोगों को जारी किया गया. दिल्ली जोन के तीन रीजनल कार्यालय दिल्ली सेंट्रल, दिल्ली नार्थ और दिल्ली साउथ द्वारा क्रेडिट आउटरीच प्रोग्राम का आयोजन कीर्तिनगर में किया.

क्रेडिट आउटरीच प्रोग्राम का आयोजन

इसे भी पढ़ें: कार धोने वाले को दिया 2.5 करोड़ का लोन, पूर्व सीनियर मैनेजर गिरफ्तार


प्रोग्राम में काफी संख्या में ग्राहक भी उपस्थित हुए. इसमें सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एग्जीक्यूटिव डाइरेक्टर आलोक श्रीवास्तव ने बैंक के विभिन्न योजनाओं एवं डिजिटल बैंकिंग की सुविधाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाया. साथ ही उन्होंने लगभग 158 लाभार्थियों को 111 करोड़ रुपये के ऋण प्रदान किये. उन्होंने सेंट्रल बैंक की उत्तरोत्तर प्रगति के बारे में भी सबको जानकारी दी.


इस अवसर पर जनरल मैनेजर (फील्ड) वी के महेन्द्रू ने भी बैंक की प्रगति और योजनाओं के बारे में जानकारी दी. प्रोग्राम में बैंक अपने सीनियर सिटीजन रिटायर्ड स्टाफ को भी सम्मानित किया. इस कार्यक्रम में तीनों रिजनल ऑफिस के रिजनल मैनेजर अश्वनी ढींगरा, संजय कुमार श्रीवास्तव और डा. हिमांशु गुप्ता भी उपस्थित रहे. ग्राहकों ने भी सेंट्रल बैंक के ऐसे कार्यक्रम की जमकर सराहना की.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: लगातार दो लॉकडाउन और कोरोना को लेकर रही अफरा-तफरी के बीच व्यापार में भी काफी गिरावट आया था. अब जब हालत में पिछले दिनों सुधार हुआ तो भारत सरकार के निर्देश पर बैंकों ने भी लघु, मध्यम और बड़े उद्यमियों को आगे बढ़ाने के लिए लोन देने की गति को तेज किया है. जिससे बिजनेसमैन अपने व्यवसाय की गति को और आगे बढ़ा सकें.

इसी कड़ी में शनिवार को पश्चिमी दिल्ली के कीर्ति नगर में सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया ने 111 करोड़ का लोन सेंशन का सर्टिफिकेट/चेक 158 लोगों को जारी किया गया. दिल्ली जोन के तीन रीजनल कार्यालय दिल्ली सेंट्रल, दिल्ली नार्थ और दिल्ली साउथ द्वारा क्रेडिट आउटरीच प्रोग्राम का आयोजन कीर्तिनगर में किया.

क्रेडिट आउटरीच प्रोग्राम का आयोजन

इसे भी पढ़ें: कार धोने वाले को दिया 2.5 करोड़ का लोन, पूर्व सीनियर मैनेजर गिरफ्तार


प्रोग्राम में काफी संख्या में ग्राहक भी उपस्थित हुए. इसमें सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एग्जीक्यूटिव डाइरेक्टर आलोक श्रीवास्तव ने बैंक के विभिन्न योजनाओं एवं डिजिटल बैंकिंग की सुविधाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाया. साथ ही उन्होंने लगभग 158 लाभार्थियों को 111 करोड़ रुपये के ऋण प्रदान किये. उन्होंने सेंट्रल बैंक की उत्तरोत्तर प्रगति के बारे में भी सबको जानकारी दी.


इस अवसर पर जनरल मैनेजर (फील्ड) वी के महेन्द्रू ने भी बैंक की प्रगति और योजनाओं के बारे में जानकारी दी. प्रोग्राम में बैंक अपने सीनियर सिटीजन रिटायर्ड स्टाफ को भी सम्मानित किया. इस कार्यक्रम में तीनों रिजनल ऑफिस के रिजनल मैनेजर अश्वनी ढींगरा, संजय कुमार श्रीवास्तव और डा. हिमांशु गुप्ता भी उपस्थित रहे. ग्राहकों ने भी सेंट्रल बैंक के ऐसे कार्यक्रम की जमकर सराहना की.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.