नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के सबसे बड़े अस्पताल LNJP ने कोरोना वायरस के इलाज के लिए इस्तेमाल में लाई जा रही फेविपिराविर (फैबी फ्लू) नाम की दवा का इस्तेमाल बंद करने की सलाह दी है.
केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के इलाज में इस्तेमाल लाने के लिए जून के आखिरी सप्ताह में ग्लेनमार्क की फेविपिराविर नाम की दवा को इजाजत दी थी. अब दिल्ली सरकार के सबसे बड़े अस्पताल LNJP ने इसका इस्तेमाल बंद करने की सलाह दी है. अस्पताल का कहना है कि इस दवा के इस्तेमाल से मरीजों में साइड इफेक्ट हो रहे हैं.
6 तरह के साइड इफेक्ट
दिल्ली सरकार के सबसे बड़े अस्पताल लोक नायक की माने तो केंद्र सरकार ने कोरोना मरीजों पर जिस फैबी फ्लू दवा के इस्तेमाल की इजाजत दी थी, उसके इस्तेमाल से मरीजों में छह तरह के साइड इफेक्ट हो रहे हैं. अस्पताल का कहना है कि दवा की जितनी डोज बताई गई, उतनी डोज मरीजों को देने पर उन्हें भूख की कमी, जी मिचलाना, डायरिया, यूरिक एसिड और एएसटी/एएलटी का बढ़ना और न्युट्रोफिल काउंट घटने की दिक्कत हो रही है. इसे देखते हुए अस्पताल ने इस दवा के इस्तेमाल पर रोक लगाने की सलाह दी है.