ETV Bharat / city

IGI एयरपोर्ट पर लाइबेरियाई महिला गिरफ्तार, कुर्तों के बटन में छुपाई गई 13 करोड़ की कोकीन बरामद

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम की टीम ने ड्रग तस्करी के बड़े मामले का खुलासा करते हुए 13 करोड़ रुपए से ज्यादा की कोकीन बरामद की है. यह कोकीन अदिस अबाबा से एक लाइबेरियाई महिला यात्री लगेज में लेकर आई थी.

Liberian woman arrested at IGI airport cocaine hidden in kurta buttons recovered
Liberian woman arrested at IGI airport cocaine hidden in kurta buttons recovered
author img

By

Published : Jun 29, 2022, 11:53 AM IST

नई दिल्ली : दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम की टीम ने ड्रग तस्करी के बड़े मामले का खुलासा करते हुए 13 करोड़ रुपए से ज्यादा की कोकीन बरामद की है. यह कोकीन अदिस अबाबा से एक लाइबेरियाई महिला यात्री लगेज में लेकर आई थी.

तेरह करोड़ की कोकीन को कुर्तों के बटन में छुपाकर रखा गया था. इस मामले में कस्टम की टीम ने आरोपी महिला यात्री को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

IGI एयरपोर्ट पर लाइबेरियाई महिला गिरफ्तार, कुर्तों के बटन में छुपाई गई 13 करोड़ की कोकीन बरामद

कस्टम प्रवक्ता के अनुसार अदिस अबाबा से फ्लाइट नंबर ET 686 से आईजीआईए के टर्मिनल 3 पहुंची महिला हवाई यात्री को कस्टम की टीम ने शक के आधार पर उस वक्त जांच और पूछताछ के लिए रोका जब वह ग्रीन चैनल पार करके एग्जिट गेट की तरफ बढ़ रही थी.

IGI एयरपोर्ट पर लाइबेरियाई महिला गिरफ्तार, कुर्तों के बटन में छुपाई गई 13 करोड़ की कोकीन बरामद
IGI एयरपोर्ट पर लाइबेरियाई महिला गिरफ्तार, कुर्तों के बटन में छुपाई गई 13 करोड़ की कोकीन बरामद


उसके लगेज की तलाशी में 11 कुर्ते पाए गए. जिसमें असामान्य रूप से कहीं ज़्यादा बड़े-बड़े बटन स्टिच किए गए थे. शक के आधार पर कस्टम की टीम ने 1 बटन को काटकर देखा तो उसके अंदर छुपाकर रखा गया सफेद रंग का पदार्थ निकला. जिसके बाद सभी कुर्तों के तमाम बटन को कट-ओपन किया गया.

IGI एयरपोर्ट पर लाइबेरियाई महिला गिरफ्तार, कुर्तों के बटन में छुपाई गई 13 करोड़ की कोकीन बरामद
IGI एयरपोर्ट पर लाइबेरियाई महिला गिरफ्तार, कुर्तों के बटन में छुपाई गई 13 करोड़ की कोकीन बरामद

महिला के लगेज से निकले 11 कुर्तों में लगे 272 बटन में से कुल 947 ग्राम कोकीन बरामद की गई. इंटरनेशनल मार्केट में बरामद कोकीन की कीमत 13 करोड़ 26 लाख रुपए बताई जा रही है.

नई दिल्ली : दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम की टीम ने ड्रग तस्करी के बड़े मामले का खुलासा करते हुए 13 करोड़ रुपए से ज्यादा की कोकीन बरामद की है. यह कोकीन अदिस अबाबा से एक लाइबेरियाई महिला यात्री लगेज में लेकर आई थी.

तेरह करोड़ की कोकीन को कुर्तों के बटन में छुपाकर रखा गया था. इस मामले में कस्टम की टीम ने आरोपी महिला यात्री को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

IGI एयरपोर्ट पर लाइबेरियाई महिला गिरफ्तार, कुर्तों के बटन में छुपाई गई 13 करोड़ की कोकीन बरामद

कस्टम प्रवक्ता के अनुसार अदिस अबाबा से फ्लाइट नंबर ET 686 से आईजीआईए के टर्मिनल 3 पहुंची महिला हवाई यात्री को कस्टम की टीम ने शक के आधार पर उस वक्त जांच और पूछताछ के लिए रोका जब वह ग्रीन चैनल पार करके एग्जिट गेट की तरफ बढ़ रही थी.

IGI एयरपोर्ट पर लाइबेरियाई महिला गिरफ्तार, कुर्तों के बटन में छुपाई गई 13 करोड़ की कोकीन बरामद
IGI एयरपोर्ट पर लाइबेरियाई महिला गिरफ्तार, कुर्तों के बटन में छुपाई गई 13 करोड़ की कोकीन बरामद


उसके लगेज की तलाशी में 11 कुर्ते पाए गए. जिसमें असामान्य रूप से कहीं ज़्यादा बड़े-बड़े बटन स्टिच किए गए थे. शक के आधार पर कस्टम की टीम ने 1 बटन को काटकर देखा तो उसके अंदर छुपाकर रखा गया सफेद रंग का पदार्थ निकला. जिसके बाद सभी कुर्तों के तमाम बटन को कट-ओपन किया गया.

IGI एयरपोर्ट पर लाइबेरियाई महिला गिरफ्तार, कुर्तों के बटन में छुपाई गई 13 करोड़ की कोकीन बरामद
IGI एयरपोर्ट पर लाइबेरियाई महिला गिरफ्तार, कुर्तों के बटन में छुपाई गई 13 करोड़ की कोकीन बरामद

महिला के लगेज से निकले 11 कुर्तों में लगे 272 बटन में से कुल 947 ग्राम कोकीन बरामद की गई. इंटरनेशनल मार्केट में बरामद कोकीन की कीमत 13 करोड़ 26 लाख रुपए बताई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.