नई दिल्ली : 'सेवा दिवस' के अवसर पर दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (LG Vinay Kumar Saxena) ने आज इंदिरा कल्याण विहार, ओखला में दिल्ली नगर निगम (MCD) के नवनिर्मित स्कूल का उद्घाटन किया. दिल्ली नगर निगम के स्कूलों के अपग्रेडेशन की एलजी की घोषित प्रतिबद्धता के अनुरूप, 13 अगस्त को 15 स्मार्ट मॉडल स्कूलों के उद्घाटन के बाद यह एक और कदम है. इस मौके पर दक्षिणी क्षेत्र से सांसद, रमेश बिधूड़ी, दिल्ली के मुख्य सचिव, नरेश कुमार विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद थे.
उपराज्यपाल ने अपने संबोधन में कहा कि यह स्कूल सैकड़ों बच्चों, खासकर समाज के निचले तबके के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करेगा. उन्होंने कहा कि बुनियादी ढांचे और शिक्षा की गुणवत्ता के मामले में इस स्कूल को सर्वश्रेष्ठ स्कूलों के बराबर लाने के लिए सभी प्रयास किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्राथमिक शिक्षा के उन्नयन के लिए दिल्ली नगर निगम द्वारा नए स्कूलों का निर्माण और उन्नयन किया जा रहा है, ताकि बड़ी संख्या में छात्र एमसीडी स्कूलों में बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सके. उन्होंने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जिससे समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है और राष्ट्र को बदला जा सकता है.
उपराज्यपाल ने कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद दिल्ली नगर निगम द्वारा शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली नगर निगम द्वारा 1535 स्कूल चलाए जा रहे हैं और 44 स्कूल इससे सहायता प्राप्त कर रहे हैं, जिसमें वर्तमान में कुल 8.7 लाख बच्चे पढ़ रहे हैं. सक्सेना ने कहा कि दिल्ली नगर निगम के स्कूलों में बच्चों के नामांकन में लगातार वृद्धि हुई है, जो दर्शाता है कि दिल्ली नगर निगम अपने स्कूलों में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए विभिन्न सकारात्मक पहल कर रहा है.
यह भी पढ़ें-दिल्ली के LG बोले- अभी और होंगे निराधार व्यक्तिगत हमले, AAP का पलटवार- डर गए
वहीं, सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली नगर निगम प्राथमिक शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहा है. उन्होंने स्मार्ट शिक्षा के क्षेत्र में एमसीडी द्वारा किए जा रहे प्रयासों की भी सराहना की. दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार ने कहा कि स्कूल को विभिन्न सुविधाओं से लैस किया गया है जिससे बच्चों की प्रगति में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि दिल्ली नगर निगम बच्चों के शिक्षा के अधिकार को मजबूत करने में गंभीरता से योगदान दे रहा है, ताकि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे.
इस अवसर पर आयुक्त, दिल्ली नगर निगम, ज्ञानेश भारती ने कहा कि इस नवनिर्मित विद्यालय में 21 कक्षा कक्ष एवं एक हॉल का निर्माण किया गया है और यह विद्यालय बालक एवं बालिका के लिए अलग-अलग दोहरी पाली में संचालित होगा. उन्होंने बताया कि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्कूल में 16 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इसके साथ ही एक विज्ञान कक्ष है और पठन कौशल को बढ़ाने के लिए एक पुस्तकालय का भी निर्माण किया गया है. इसके अलावा, शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया को बेहतर बनाने के लिए स्मार्ट क्लासेस तैयार की गई हैं, ताकि बच्चों को शिक्षण के आधुनिक तरीकों के माध्यम से पढ़ाया जा सके.