नई दिल्ली: अनलॉक-4 की गाइडलाइंस को लेकर बुधवार को दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट ऑथोरिटी की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शामिल हुए. वहीं उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस बैठक में शामिल हुए.
LG ने मेट्रो को दी हरी झंडी
इस बैठक में सबसे महत्वपूर्ण चर्चा मेट्रो को लेकर हुई. सूत्रों की मानें, तो 7 सितंबर से मेट्रो चलाने के केजरीवाल सरकार के प्रस्ताव को उपराज्यपाल अनिल बैजल ने हरी झंडी दे दी है. अब दिल्ली में मेट्रो परिचालन का रास्ता साफ हो गया है. आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने देशभर में 7 सितंबर से मेट्रो चलाने को अनुमति दे दी थी. लेकिन दिल्ली में इसे लेकर डीडीएमए की बैठक में फैसला होना था.
मंगलवार को आए थे 2312 मामले
गौर करने वाली बात यह है कि दिल्ली में फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. मंगलवार के दिन 24 घंटे के दौरान ही 2312 नए मामले सामने आए. यह बीते करीब दो महीने की सबसे बड़ी संख्या है. बढ़ते कोरोना को देखते हुए यह संभावना जताई जा रही थी कि शायद उपराज्यपाल मेट्रो के परिचालन को अनुमति देने से मना कर दें, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और मेट्रो परिचालन को हरी झंडी मिल चुकी है.