नई दिल्ली: जेएनयू छात्रसंघ चुनाव के दौरान एक वीडियो वायरल हुआ. जिसमें सेंटर फॉर कंप्यूटर साइंस के प्रोफेसर बुद्धा सिंह पर लेफ्ट यूनिटी और एनएसयूआई ने छात्रों को एबीवीपी के पक्ष में वोट करने के लिए अपील करने का आरोप लगाया है.
वहीं इन सभी आरोपों को प्रोफेसर बुद्धा सिंह ने सिरे से खारिज किया है.
प्रोफेसर ने लगे आरोपों को किया खारिज
लेफ्ट यूनिटी और एनएसयूआई द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज करते हुए प्रोफेसर बुद्धा ने कहा कि जो वीडियो वायरल किया गया है. वो तीन दिन पुराना वीडियो है. उन्होंने बताया कि यह वीडियो उस समय का है जब वे छात्रों को स्कॉलरशिप स्कीम के बारे में बता रहे थे.
उन्होंने कहा कि कुछ छात्र ऐसे हैं जो चुनावी नतीजे आने से पहले ही मानसिक परेशानी का शिकार हो गए हैं और छात्रों को बरगलाने के लिए इस तरह के प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने इस मामले में उन छात्रों को सलाह दी है कि वे इस तरह किसी भी वीडियो का दुरूपयोग कर जेएनयू को बदनाम न करें.
उन्होंने कहा कि छात्रसंघ चुनाव पूरी पारदर्शिता के साथ हुए हैं. इसमें किसी भी शिक्षक ने छात्रों को किसी एक पार्टी को वोट देने के लिए प्रेरित नहीं किया है.