नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण के चलते हुई इंस्पेक्टर संजीव यादव की मौत पर दिल्ली पुलिस के साथ उपराज्यपाल अनिल बैजल ने भी शोक जताया है. उन्होंने इसे दिल्ली पुलिस के लिए बड़ा नुकसान बताया है. बुधवार सुबह संजीव यादव के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार लोधी रोड स्थित शमशान घाट पर पूरे पुलिस सम्मान के साथ किया गया. यहां वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
दो बार दी गई थी प्लाजमा थेरेपी
जानकारी के अनुसार वर्ष 1996 में भर्ती हुए इंस्पेक्टर संजीव यादव की मंगलवार देर रात मैक्स अस्पताल में मृत्यु हुई थी. कोरोना के चलते वह बीते दो सप्ताह से यहां भर्ती थे. उन्हें दो बार प्लाज्मा थैरेपी भी दी गई, लेकिन इसके बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका. बुधवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया. यहां स्पेशल सेल के विशेष आयुक्त नीरज ठाकुर, डीसीपी संजीव यादव, डीसीपी प्रमोद कुशवाहा, एडिशनल डीसीपी राजबीर सिंह सहित कई पुलिसकर्मियों ने उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
![last rites of inspector sanjeev yadav done with police respect](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/dl-ndl-01-last-rites-of-inspector-sanjeevyadav-done-with-policerespect-vis-7201351_01072020151420_0107f_01564_729.jpg)
बेहद जांबाज पुलिसकर्मी थे संजीव यादव
इंस्पेक्टर संजीव यादव की मृत्यु से दिल्ली पुलिस को काफी नुकसान हुआ है. वह बेहद जांबाज अधिकारी थे. वह 20 से ज्यादा एनकाउंटर में शामिल रहे थे. 35 से ज्यादा गैंगस्टर एवं आतंकवादियों को पकड़ने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही थी. इसके अलावा लाखों रुपये के इनामी बदमाशों को उन्होंने गिरफ्तार किया था. अपने 24 वर्ष के करियर में उन्होंने ज्यादा समय क्राइम ब्रांच में बिताया जहां अपराधियों को पकड़ने का महत्वपूर्ण काम वह करते रहे. वर्ष 2018 में उनका तबादला स्पेशल सेल में हुआ था. बीते जनवरी माह में ही उन्हें पुलिस गैलेंट्री मेडल से सम्मानित किया गया था.