नई दिल्ली: ललित कला अकादेमी जल्द ही गुजरात के अहमदाबाद में एक नया केंद्र शुरू करने जा रही है जिसके बाद गुजरात में कलाकारों को अपनी शिल्पकारी,चित्रकारी, मूर्ति कला आदि को प्रदर्शित करने का एक नया प्लेटफार्म मिल सकेगा. ललित कला अकादमी के अध्यक्ष उत्तम पाचारणे ने ईटीवी भारत को जानकारी देते हुए कहा कि महान आर्टिस्ट कांतिभाई पटेल ने ललित कला अकादमी को गुजरात में कई एकड़ जमीन दान में दी है, जहां पर ललित कला अकादमी नया केंद्र शुरू करेगी.
उत्तम प्रचारणे ने बताया कि मौजूदा हालात में कोविड-19 के कारण इसका औपचारिक ऐलान अभी नहीं किया जा सका है. पर जल्द ही दिल्ली के मंडी हाउस स्थित रविंद्र भवन में इसका ऐलान किया जाएगा. उसके बाद गुजरात के अहमदाबाद में इस केंद्र में कलाकारों के लिए कार्यक्रम आयोजित होंगे. कई एग्जिबिशन और कार्यशाला लगाई जाएंगी, जिससे कि गुजरात में भी कलाकारों को अपना हुनर प्रदर्शित करने का मौका मिले.
गांधीजी और कांतिभाई पटेल से जुड़ा वाक्य किया साझा
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांतिभाई पटेल एक महान आर्टिस्ट थे. उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर भी एक फिल्म बनाई थी. इसको लेकर उत्तम पाचारणे ने राष्ट्रपिता और कांतिभाई पटेल से जुड़ा एक वाक्य भी साझा किया, जिसमें कहा कि कांतिभाई पटेल ने फिल्म के दौरान किसी अंग्रेजी शब्द का इस्तेमाल किया था, जिसको लेकर गांधी जी ने नाराजगी जताई थी, क्योंकि गांधीजी विदेशी सभ्यता और भाषा का विरोध करते थे और हर किसी को स्वदेशी अपनाने के लिए कहते थे.