ETV Bharat / city

ब्रिटेन के PM को महिला ने भेजा दिल्ली से मेल, लिखा- दो घंटे में दे दूंगी जान - Delhi woman sent mail

मेल मिलने के बाद ब्रिटेन प्रधानमंत्री कार्यालय में हड़कंप मच गया. इसके बाद तुरंत इसकी सूचना भारतीय दूतावास को दी गई है. हालांकि दिल्ली पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद मेल कर खुदकुशी की धमकी देने वाली महिला को ढूंढ लिया.

lady sent mail to pm of Britain says going to suicide in two hours
ब्रिटेन के PM को महिला ने भेजी दिल्ली से मेल, दो घंटे में दे दूंगी जान
author img

By

Published : Aug 27, 2020, 9:14 PM IST

Updated : Aug 27, 2020, 10:18 PM IST

नई दिल्ली : मानसिक परेशानी से जूझ रही रोहिणी में रहने वाली एक महिला ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री को मेल भेजकर 2 घंटे में खुदकुशी करने की बात लिखी है. यह मेल मिलते ही ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कार्यालय से लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय तक हरकत में आ गया और दिल्ली पुलिस की मदद से इस महिला की तलाश की गई. महिला की काउंसलिंग करने के बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

वीडियो रिपोर्ट

डीसीपी पीके मिश्रा के अनुसार 26 अगस्त को रोहिणी सेक्टर-21 में रहने वाली एक महिला ने यूके के प्रधानमंत्री को मेल भेजकर मदद मांगी. उसने मेल में जिस तरीके से अपनी बात लिखी उससे यह पता चला कि वह काफी परेशान है. उसने यह भी कहा कि अगर 2 घंटे में उसे मदद नहीं मिली तो वह खुदकुशी कर लेगी. इस मेल को तुरंत यूके स्थित भारतीय दूतावास को भेजा गया जहां से विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से संपर्क किया गया. उन्हें पूरी घर घटनाक्रम से अवगत कराने के साथ बताया गया कि किस तरीके से महिला ने मदद मांगी है और वह खुदकुशी करने की बात कर रही है.

दो घंटे में महिला को पुलिस ने तलाशा

इसकी जानकारी तुरंत अमन विहार थाने को दी गई. कुछ ही देर में अमन विहार थाने के इंस्पेक्टर सत्यपाल सिंह, एसएचओ रघुवीर सिंह और एसीपी अतुल वर्मा की टीम महिला को तलाशने निकली. इस महिला का पता नहीं मिल पा रहा था. वह अपना फोन भी नहीं उठा रही थी. रात लगभग 1 बजे पुलिस टीम ने आसपास के घरों में तलाशी अभियान चलाया.

गार्ड से पूछताछ की गई और लगभग 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद महिला के घर का पता लग गया. यह महिला काफी प्रयास के बाद भी दरवाजा नहीं खोल रही थी. मौके पर दमकल को भी बुलाया गया जिसने 10 मिनट के भीतर पहुंचकर यहां दरवाजा तोड़ा. अंदर जाकर देखा तो वहां पर एक महिला मिली जिसने पुलिस और दमकल को पीछे जाने के लिए कहा. महिला ने पुलिस से वापस जाने के लिए कहा.

शादी टूटने एवं आर्थिक तंगी से थी परेशान

महिला ने पुलिस को बताया कि वह ठीक है. इसके घर के आसपास कैट की एम्बुलेंस और कुछ पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया. महिला की काउंसलिंग की गई जिसमें उसने बताया कि वह निगम के स्कूल में शिक्षक थी. लेकिन निजी कारणों से उसने नौकरी छोड़ दी थी. उसका पति से तलाक हो चुका है. उसने कुछ कर्ज भी ले रखा है. इस लोन की किस्त भी वह नहीं चुका पा रही थी. इसके चलते वह काफी परेशान थी. इसलिए उसने मदद के लिए यूके प्रधानमंत्री को मेल भेजा था.

महिला को उपचार के लिए भेजा गया

पुलिस टीम द्वारा काउंसलिंग दिए जाने के बाद पुलिस को पता लगा कि महिला पारिवारिक परेशानी से गुजर रही थी. पहले उसे शादी में परेशानी का सामना करना पड़ा और इसके बाद आर्थिक तंगी से वह परेशान थी. मौके पर दो साइकोलॉजिस्ट और एक डॉक्टर को भी बुलाया गया जिन्होंने उसकी जांच करने के बाद मजिस्ट्रेट को जानकारी दी. अदालत के आदेश पर उसे उपचार के लिए अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है. पुलिस के तत्काल एक्शन के चलते इस महिला की जान बचाई जा सकी.

नई दिल्ली : मानसिक परेशानी से जूझ रही रोहिणी में रहने वाली एक महिला ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री को मेल भेजकर 2 घंटे में खुदकुशी करने की बात लिखी है. यह मेल मिलते ही ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कार्यालय से लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय तक हरकत में आ गया और दिल्ली पुलिस की मदद से इस महिला की तलाश की गई. महिला की काउंसलिंग करने के बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

वीडियो रिपोर्ट

डीसीपी पीके मिश्रा के अनुसार 26 अगस्त को रोहिणी सेक्टर-21 में रहने वाली एक महिला ने यूके के प्रधानमंत्री को मेल भेजकर मदद मांगी. उसने मेल में जिस तरीके से अपनी बात लिखी उससे यह पता चला कि वह काफी परेशान है. उसने यह भी कहा कि अगर 2 घंटे में उसे मदद नहीं मिली तो वह खुदकुशी कर लेगी. इस मेल को तुरंत यूके स्थित भारतीय दूतावास को भेजा गया जहां से विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से संपर्क किया गया. उन्हें पूरी घर घटनाक्रम से अवगत कराने के साथ बताया गया कि किस तरीके से महिला ने मदद मांगी है और वह खुदकुशी करने की बात कर रही है.

दो घंटे में महिला को पुलिस ने तलाशा

इसकी जानकारी तुरंत अमन विहार थाने को दी गई. कुछ ही देर में अमन विहार थाने के इंस्पेक्टर सत्यपाल सिंह, एसएचओ रघुवीर सिंह और एसीपी अतुल वर्मा की टीम महिला को तलाशने निकली. इस महिला का पता नहीं मिल पा रहा था. वह अपना फोन भी नहीं उठा रही थी. रात लगभग 1 बजे पुलिस टीम ने आसपास के घरों में तलाशी अभियान चलाया.

गार्ड से पूछताछ की गई और लगभग 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद महिला के घर का पता लग गया. यह महिला काफी प्रयास के बाद भी दरवाजा नहीं खोल रही थी. मौके पर दमकल को भी बुलाया गया जिसने 10 मिनट के भीतर पहुंचकर यहां दरवाजा तोड़ा. अंदर जाकर देखा तो वहां पर एक महिला मिली जिसने पुलिस और दमकल को पीछे जाने के लिए कहा. महिला ने पुलिस से वापस जाने के लिए कहा.

शादी टूटने एवं आर्थिक तंगी से थी परेशान

महिला ने पुलिस को बताया कि वह ठीक है. इसके घर के आसपास कैट की एम्बुलेंस और कुछ पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया. महिला की काउंसलिंग की गई जिसमें उसने बताया कि वह निगम के स्कूल में शिक्षक थी. लेकिन निजी कारणों से उसने नौकरी छोड़ दी थी. उसका पति से तलाक हो चुका है. उसने कुछ कर्ज भी ले रखा है. इस लोन की किस्त भी वह नहीं चुका पा रही थी. इसके चलते वह काफी परेशान थी. इसलिए उसने मदद के लिए यूके प्रधानमंत्री को मेल भेजा था.

महिला को उपचार के लिए भेजा गया

पुलिस टीम द्वारा काउंसलिंग दिए जाने के बाद पुलिस को पता लगा कि महिला पारिवारिक परेशानी से गुजर रही थी. पहले उसे शादी में परेशानी का सामना करना पड़ा और इसके बाद आर्थिक तंगी से वह परेशान थी. मौके पर दो साइकोलॉजिस्ट और एक डॉक्टर को भी बुलाया गया जिन्होंने उसकी जांच करने के बाद मजिस्ट्रेट को जानकारी दी. अदालत के आदेश पर उसे उपचार के लिए अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है. पुलिस के तत्काल एक्शन के चलते इस महिला की जान बचाई जा सकी.

Last Updated : Aug 27, 2020, 10:18 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.