नई दिल्ली: एक तरफ जहां दिल्ली पुलिस अलग-अलग इलाको में घूम-घूम कर लॉकडाउन की घोषणा कर रही है. वहीं वेस्ट दिल्ली के विकासपुरी इलाके में महिला पुलिस ऑफिसर भी गली-गली घूम कर लगातार लॉकडाउन का ऐलान करती नजर आ रही हैं.
लोगों से घरों में रहने का कर रही हैं आग्रह
आप देख सकते हैं किस तरह महिला पुलिस ऑफिसर, पुलिस की चलती वैन से वॉकी-टॉकी और माइक की मदद से लोगों से यह आग्रह कर रही हैं कि दिल्ली में लॉकडाउन लगा हुआ है इसलिए वह जितना हो सके घरों में ही रहे और अपने घरो से बाहर निकलने की कोशिश न करें क्योकि ऐसा करके ही वह अपने और अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं.
निजी जिंदगी के साथ-साथ निभा रही ड्यूटी
पुलिस अधिकारियों के अनुसार महिला पुलिस ऑफिसर का नाम नीतू है जो विकासपुरी थाने में सब-इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है और इनकी एक छोटी बच्ची भी है, बावजूद इसके यह घर से बाहर निकल कर बखूबी अपनी ड्यूटी निभा रही हैं और अन्य महिलाओ को अपने कार्यो के प्रति जागरूक करने का काम कर रही हैं.
यह महिला ऑफिसर उन महिलाओ के लिए एक उदाहरण बन रही हैं जो अपनी निजी जिंदगी को एक तरफ रख देश के प्रति अपने कर्तव्य का पालन करना चाहती हैं.