नई दिल्ली: आज राम मंदिर को लेकर सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुनाने जा रहा है. फैसले से पहले देशभर में सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट है और लोगों में इसे लेकर काफी उत्सुकता भी है कि सुप्रीम कोर्ट का क्या फैसला होगा.
![kumar vishwas appeal to maintain peace and harmony on ayodhya Judgment](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5008558_kumar.jpg)
साथ ही तमाम लोग जनता से अपील कर रहे हैं कि फैसला जो भी हो आपसी सद्भाव और शांति बनाए रखे. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी लोगों से अपील की. साथ ही दिल्ली बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने भी ट्वीट किया.
वहीं अब कवि डॉ. कुमार विश्वास ने भी ट्वीट कर लोगों से अपील की है. कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा कि साथ जीने की विरासत ही संभाली जाए, और मुहब्बत की रिवायत भी बचा ली जाए, फ़ैसला जो भी हो बस इतना सावधान रहें, मज़हबी आग पर नफ़रत न उबाली जाए..!