नई दिल्लीः गाजीपुर में 15 साल पहले राजवीर नामक एक व्यक्ति की मौत हाे गयी थी. जब हादसा हुआ था तब वे अपने रिश्तेदार साढ़ू के बेटे के घर पर थे. परिजनाें ने बताया कि दीवार गिरने से उनकी माैत हुई है. राजवीर के परिवार के लाेगाें ने भी इसे हादसा माना. दाेनाें परिवाराें के बीच सब कुछ सामान्य चल रहा था. लेकिन ऐसा नहीं था. दरअसल जब यह हादसा हुआ था तब राजवीर का बेटा पांच साल का था. उसे बचपन से ऐसा लग रहा था कि उसके पिता की हत्या की (murder in ghazipur) गयी है. हत्या उसके माैसेरे भाई सुनील ने की है.
पिता की माैत की इसी थ्याेरी के साथ वह बड़ा हाेते हाेते 20 साल का हाे चुका था. उसके मन में चल रही द्वंद्व काे कुछ परिजनाें ने हवा दी. जब उसे पूरा विश्वास हाे गया कि सुनील ने ही उसके पिता की हत्या की है ताे उसने बदला लेने की ठानी. दरअसल सात फरवरी को गाजीपुर इलाके में सुनील नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी (Killed to avenge father's murder in Ghazipur) गई थी. पुलिस ने हत्या मामले के आराेपियाें आकाश और विशाल काे पकड़ा तब यह खुलासा हुआ. सुनील उसी राजवीर के साढ़ू का बेटा था जिसके घर पर उनकी माैत हुई थी और आराेपी आकाश, राजवीर का बेटा है.
इसे भी पढ़ेंः राजधानी में गोली मारकर युवक की हत्या
जानकारी के अनुसार सात फरवरी को गाजीपुर इलाके में सुनील नामक युवक की गोली मारकर हत्या (murder in ghazipur) कर दी गई थी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को वहां पर बताया गया कि आकाश और विशाल ने इस हत्या को अंजाम दिया है. आकाश मृतक की मौसी का बेटा है जबकि विशाल उसके मामा का बेटा है. हत्या के इस मामले में पुलिस ने आकाश और विशाल नामक दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. प्राथमिक पूछताछ में परिवारक रंजिश के चलते हत्या को अंजाम देने की बात सामने आई. लेकिन गहन पूछताछ में यह खुलासा हुआ, उसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई.
इसे भी पढ़ेंः दिल्ली में बदमाशों ने हॉस्पिटल परिसर में डॉक्टर को मारी गोली, हालत स्थिर
आकाश ने पुलिस को बताया कि 15 साल पहले उसके पिता राजवीर की संदिग्ध अवस्था में मौत हुई थी. उस समय वह केवल पांच साल का था. उसके पिता की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या की गई थी. लेकिन इसे एक हादसे का रूप दे दिया गया. यह दिखाया गया कि दीवार गिरने से उसके पिता की मौत हुई है. उस समय यह बात सामने आई थी कि मौसेरे भाई सुनील ने उसके पिता की जान ली है. लेकिन पारिवारिक मामला होने के चलते किसी ने इसे लेकर पुलिस को जानकारी नहीं दी. उसे इस बात की जानकारी थी कि पिता की हत्या के पीछे सुनील हो सकता है. इसलिए वह पिता की मौत को लेकर अपने रिश्तेदारों से जानकारी जुटाता था.
ये भी पढ़ें : 21 साल बाद पकड़ा गया हत्या का आरोपी, कोलकाता में बनाया था ठिकाना
आकाश ने बताया कि पिता की मौत का बदला लेने के लिए सुनील को मारना चाहता था. कुछ समय पहले उसे किसी रिश्तेदार ने बताया कि उसके पिता की हत्या के पीछे सुनील का हाथ था. इसकी पुष्टि होने पर वह हथियार तलाशने लगा. उसके एक पूर्व किरायेदार ने उसे कट्टा दिया. उसने अपने ममेरे भाई विशाल के साथ मिलकर इस हत्या के लिए तैयारी की. सात फरवरी को जब उन्हें मौका मिला तो उन्होंने गाजीपुर इलाके में सुनील की गोली मारकर हत्या कर दी. आकाश ने पुलिस को बताया कि उसे इस हत्या के लिए कोई पछतावा नहीं है क्योंकि यह हत्या उसके पिता की मौत का बदला है. पुलिस ने फिलहाल दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप