नई दिल्ली: खेरा गांव में पिछले कई महीनों से सीवर ओवरफ्लो होने से गांव के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यहां मुख्य रोड पर पानी का जमाव हो गया है, जिससे बीमारियां फैलने का भी खतरा पैदा हो रहा है.
ये भी पढ़ें:- वेदांता के सीएफओ जीआर अरुण कुमार का इस्तीफा
ये भी पढ़ें:-शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले ₹ 16 पैसे मजबूत
लोगों को होती है दिक्कत
इस बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि सीवर के ओवरफ्लो होने से लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. वहीं तेज गति में वाहनों के आने-जाने से पानी के छींटे भी लोगों के ऊपर आ जाते हैं, जिससे उनके कपड़े खराब हो जाते हैं.
सफाई के बाद भी समस्या
यहां तेज गति से सीवर का पानी बह कर सड़क पर आ रहा है, जिससे गंदे पानी का जमाव सड़क पर हो गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने इस को लेकर कई बार शिकायतें भी की हैं, जिसके चलते एमसीडी की गाड़ी आकर यहां से पानी निकाल देती है. लेकिन फिर कुछ समय बाद यह समस्या जस की तस हो जाती है.
समस्या समाधान की गुहार
रोड पर पानी का जमाव होने से गंदगी-बदबू और मच्छरों के पैदा होने की भी समस्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में लोगों का प्रशासन से यही गुहार है कि वह इस समस्या का जल्द से जल्द स्थाई समाधान करें, जिससे कि लोग आराम से रह सकें.