नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सोशल मीडिया के माध्यम से शनिवार को पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
पहली बार होगा कार्यकर्ताओं से वर्चुअल संवाद
अरविंद केजरीवाल कल सुबह सबसे पहले दिल्ली सचिवालय में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसके बाद शाम 4 बजे आम आदमी पार्टी के देशभर के वालंटियर को सोशल मीडिया के माध्यम से ऑनलाइन संबोधित करेंगे. अरविंद केजरीवाल के इस लाइव कार्यक्रम में देश भर के लाखों वॉलिंटियर देख व सुन सकेंगे. इस वर्ष यह पहला मौका है जब अरविंद केजरीवाल पार्टी कार्यकर्ताओं को सार्वजनिक तौर पर संबोधित करने जा रहे हैं.
बता दें कि पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत के लिए अरविंद केजरीवाल मिलते रहे हैं. स्टेडियम व सभागारों में इस तरह का आयोजन होता रहा है मगर कोरोना साल में यह पहला अवसर है, जब बीजेपी नेताओं की तर्ज पर एक तरह से अरविंद केजरीवाल भी वर्चुअल रैली के जरिए पार्टी कार्यकर्ताओं को मुखातिब होंगे.