नई दिल्ली : कश्मीरी गेट थाना पुलिस ने शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है. बता दें कि ये लुटेरा सड़क से अकेले जा रहे बुजुर्गों और महिलाओं के साथ मारपीट कर लूट की वारदातों को अंजाम देता था. आरोपी की पहचान जुबेर उर्फ सूरज के तौर पर हुई है, जो हनुमान मंदिर कश्मीरी गेट के पास का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर बदमाश के पास से लूटा हुआ सामान, नकदी, पर्स और मोबाइल फोन भी बरामद किया है.
पीड़ित महिला ने की पुलिस से शिकायत
31 अक्टूबर को एक बुजुर्ग महिला कश्मीरी गेट पुलिस के पास आई, जिसके हाथ और पैरों में चोट लगी हुई थी. महिला ने पुलिस टीम को बताया कि एक शख्स ने पीड़ित महिला के साथ मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम दिया है. जिसके बाद वह फरार हो गया. वहीं उसने बताया कि केला घाट के पास बने फ्लाईओवर के पास पहुंचने के बाद बदमाश दिखाई नहीं दिया. जिसके बाद पुलिस टीम ने जानकारी अपने सीनियर अधिकारियों को दी.
अंधेरी गुफा से आरोपी गिरफ्तार
अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी कोतवाली उमाशंकर, एसएचओ कश्मीरी गेट धर्मेंद्र कुमार, आईएसबीटी चौकी इंचार्ज सुंदरदीप यादव, एसआई सतीश, एएसआई बाल हुसैन सोमपाल, हेड कॉन्स्टेबल तेजपाल और कॉन्स्टेबल मनीष सहित टीम का गठन किया है. जिसके बाद पुलिस टीम ने फ्लाईओवर के नीचे से 500 मीटर लंबी गुफा से बदमाश के गिरफ्तार किया.