नई दिल्लीः दिल्ली में काशी इंडियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड समारोह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कई तरह की फ़िल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा. तीन दिवसीय चलने वाले इस फिल्म फेस्टिवल का आगाज शुक्रवार को रोहिणी स्थित महाराजा अग्रसेन कॉलेज में किया गया.इस फिल्म फेस्टिवल अवार्ड समारोह का मकसद है, नए टैलेंट को मौका प्रदान कर लोगों के सामने लाना.
इस मौके पर आयाेजक ने कहा कि आज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दर्शकों को जो कंटेंट दिखाया जा रहा है, वो न केवल युवाओं को गलत दिशा की ओर भटकने का काम कर रही है, बल्कि इससे समाज भी एक गलत दिशा की ओर भटकता जा रहा है. इस अवॉर्ड समारोह के माध्यम से आशा व्यक्त करते हुए कहा कि आज ऐसे कंटेंट की जरूरत है जो समाज को और खासकर युवाओं को एक बेहतर दिशा प्रदान करे.
इसे भी देखेंःशादी के बाद पहला वैलेंटाइन डे मनाएंगी ये 5 एक्ट्रेस, एक तो हनीमून मनाकर लौटी है
गौरतलब है कि तीन दिवसीय चलने वाले इस काशी इंडियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड समारोह में अलग अलग फ़िल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा. आयोजको की माने तो इस समारोह में नए टैलेंट की कला का प्रदर्शन करते हुए ऐसी फिल्में दिखाई जाएगी, जो परिवार के साथ मिलकर देखी जा सकती है. आपको बता दें कि इस अवॉर्ड समारोह के अंतिम दिन बेहतर प्रदर्शन करने वाली फिल्मों को सम्मानित भी किया जाएगा.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप