ETV Bharat / city

कन्या पूजा का हुआ आयोजन, 5 हजार से ज्यादा कन्याएं हुईं शामिल

कन्या पूजन समारोह का आयोजन कांग्रेस नेता और पूर्व निगम पार्षद पंकज लूथरा और उनकी पत्नी, झिलमिल वार्ड की निगम पार्षद गीतिका पंकज लूथरा की तरफ से किया गया था.

कन्या पूजा का हुआ आयोजन, etv bharat live
author img

By

Published : Oct 7, 2019, 10:56 AM IST

नई दिल्ली: अष्टमी के मौके पर शाहदरा जिला के ज्वाला नगर इलाके में भव्य कन्या पूजन समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में 5 हजार से भी ज्यादा कन्याओं की पूजा की गई. साथ ही उन्हें भोजन भी कराया गया.

कन्या पूजन समारोह का हुआ आयोजन

5 हजार से ज्यादा कन्याएं हुईं शामिल
कन्या पूजन समारोह का आयोजन कांग्रेस नेता और पूर्व निगम पार्षद पंकज लूथरा और उनकी पत्नी, झिलमिल वार्ड की निगम पार्षद गीतिका पंकज लूथरा की तरफ से किया गया था.

पंकज लूथरा ने बताया कि अष्टमी के अवसर पर कन्या पूजा की परंपरा रही है. इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए अष्टमी के मौके पर कन्या पूजा का आयोजन किया गया. इसमें इलाके की 5 हजार से भी ज्यादा कन्याएं शामिल हुईं.


उन्होंने कहा कि जहां नारी की पूजा होती है, वहीं देवता वास करते हैं. हमें महिलाओं का सम्मान करना चाहिए. हमें सभी नारी को मां, बेटी, बहन के समान समझना चाहिए. इस मौके पर कन्याओं के अलावा बच्चों में भी प्रसाद का वितरण किया गया.

नई दिल्ली: अष्टमी के मौके पर शाहदरा जिला के ज्वाला नगर इलाके में भव्य कन्या पूजन समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में 5 हजार से भी ज्यादा कन्याओं की पूजा की गई. साथ ही उन्हें भोजन भी कराया गया.

कन्या पूजन समारोह का हुआ आयोजन

5 हजार से ज्यादा कन्याएं हुईं शामिल
कन्या पूजन समारोह का आयोजन कांग्रेस नेता और पूर्व निगम पार्षद पंकज लूथरा और उनकी पत्नी, झिलमिल वार्ड की निगम पार्षद गीतिका पंकज लूथरा की तरफ से किया गया था.

पंकज लूथरा ने बताया कि अष्टमी के अवसर पर कन्या पूजा की परंपरा रही है. इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए अष्टमी के मौके पर कन्या पूजा का आयोजन किया गया. इसमें इलाके की 5 हजार से भी ज्यादा कन्याएं शामिल हुईं.


उन्होंने कहा कि जहां नारी की पूजा होती है, वहीं देवता वास करते हैं. हमें महिलाओं का सम्मान करना चाहिए. हमें सभी नारी को मां, बेटी, बहन के समान समझना चाहिए. इस मौके पर कन्याओं के अलावा बच्चों में भी प्रसाद का वितरण किया गया.

Intro:शाहदरा । अष्ठमी के मौके पर शाहदरा जिला के ज्वाला नगर इलाके में भव्य कन्या पूजन समारोह का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में 5 हज़ार से भी ज़्यादा कन्याओं की पूजा की गई साथ ही उन्हें भोजन भी कराया गया ।
कन्या पूजन समारोह का आयोजन कांग्रेस नेता व पूर्व निगम पार्षद पंकज लूथरा और उनकी पत्नी व झिलमिल वार्ड की निगम पार्षद गीतिका पंकज लूथरा की तरफ से किया गया ।


Body:पंकज लूथरा ने बताया कि अष्टमी में अवसर पर कन्या पूजा की परंपरा रही है । इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए अष्टमी के मौके पर कन्या पूजा का आयोजन किया गया । इसमें इलाके की 5 हज़ार से भी ज़्यादा कन्या शामिल हुई । सभी कन्याओं को भोजन कराया गया साथ ही भेंट भी दिया गया ।
पंकज लूथरा ने कहा कि जहां नारी की पूजा होती है वही देवता वास करते है । हमें महिलाओं का सम्मान करना चाहिए । हमें सभी नारी को मां, बेटी,बहन के सामान समझना चाहिए ।


Conclusion:इस मौके पर कन्याओं के अलावा बच्चों में भी प्रसाद का वितरण किया गया ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.