नई दिल्ली: बैंक आज के आधुनिक समय का एक बेहद महत्वपूर्ण संस्थान है, जिसके हम धन का लेन-देन सहित अन्य आर्थिक गतिविधियां सक्रिय रखते हैं. हमारी आर्थिक व्यवस्था में बैंकों की भूमिका बेहद अहम रही है. इन बैंकों में काम करना अपने आप में देश की आर्थिक व्यवस्था को संभालने में योगदान देने के बराबर है. तो चलिए आज पढ़ते हैं कि आखिर किस तरह से आप देश की सबसे बड़ी बैंक SBI बैंक में काम कर सकते हैं.
दरअसर भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पद के लिए योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की है. इसमें विभिन्न पदों पर रिक्तता है. साथ ही अलग-अलग स्तर की योग्यता होना अनिवार्य है. आइये इसे विस्तृत रूप से समझते हैं.
क्या है रिक्त पदों की संख्या?
क्या है योग्यता?
आयु क्या होनी चाहिए ?
पद पर आवेदन के लिए एक आयु सीमा भी निर्धारित की जाती है, ताकि एक सीमित आयु के लोग ही इस आवेदन को कर सकें.
असिस्टेंट मैनेजर (मार्केटिंग एंड कम्युनिकेशन) के पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित है.
चीफ मैनेजर (कंपनी सेक्रेटरी) के पद पर आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु 45 वर्ष निर्धारित है.
मैनेजर (एसएमई प्रोडक्ट्स) के पद पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट की अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित है.
डीवाई मैनेजर (चार्टर्ड अकाउंटेंट) के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 25 वर्ष एवं अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित है.
बता दें कि SBI SCO Recruitment के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 24 दिसंबर, 2021 से SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर शुरू हो गई है. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि आज यानी 13 जनवरी 2022 है.