नई दिल्ली: यूपीएससी 2021 टॉपर श्रुति शर्मा को दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया के टीचर एसोसिएशन ने सम्मानित किया. इस मौके पर जामिया की विसी, कई प्रोफेसर सहित बड़ी संख्या में छात्र मौजूद रहे. इस दौरान छात्रवृत्ति का भी वितरण किया गया.
कार्यक्रम का आयोजन जामिया टीचर एसोसिएशन ने किया, जिसमें जामिया टीचर्स एसोसिएशन से जुड़े कई टीचर के साथ ही जामिया मिलिया इस्लामिया की वीसी प्रोफेसर नजमा अख्तर मौजूद रहीं. इस दौरान यूपीएससी की टॉपर श्रुति शर्मा का जोरदार स्वागत किया गया. अपने संबोधन में श्रुति शर्मा ने अपनी सफलता के लिए सभी का धन्यवाद किया. उन्होंने जामिया के शिक्षकों का विशेष रूप से धन्यवाद किया.
ये भी पढ़ें : UPSC Topper श्रुति शर्मा का मंत्र, निरंतरता ही सफलता की सीढ़ी
इस दौरान इस उपलब्धि को लेकर वक्ताओं ने श्रुति शर्मा को बधाई दी. कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित छात्रों में श्रुति शर्मा को लेकर उत्साह नजर आया. दरअसल श्रुति शर्मा ने जमिया से कोचिंग लेकर यूपीएससी एग्जाम में टॉप किया है, जिसकी वजह से जामिया प्रशासन के साथ ही जामिया में पढ़ने वाले छात्र भी अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. यूपीएससी ने यूपीएससी परीक्षा 2021 का परिणाम घोषित कर दिया है, जिसमें श्रुति शर्मा ने टॉप किया है.