ETV Bharat / city

जेईई एडवांस की परीक्षा कल, शहर के साथ परीक्षा केंद्रों में भी इजाफा

author img

By

Published : Sep 26, 2020, 10:51 PM IST

देशभर में जेईई एडवांस की परीक्षा 27 सितंबर को आयोजित की जाएगी. आईआईटी दिल्ली द्वारा जेईई एडवांस की परीक्षा इस साल 222 शहरों में आयोजित की जा रही है. जबकि पिछले साल 164 शहरों में आयोजित की गई थी. इसके अलावा परीक्षा केंद्रों में भी इजाफा किया गया है.

JEE Advanced Exam will be conducted tomorrow
आईआईटी दिल्ली जेईई एडवांस परीक्षा डेट जेईई एडवांस परीक्षा सेंटर्स जेईई एडवांस परीक्षा कोरोना प्रोटोकॉल

नई दिल्ली: देशभर में जेईई एडवांस की परीक्षा 27 सितंबर को आयोजित की जाएगी. बता दें कि यह परीक्षा इस बार आईआईटी दिल्ली के द्वारा आयोजित की जा रही है. इसमें 1,60,831 छात्रों ने परीक्षा के लिए आवेदन किए हैं. वहीं इस बार परीक्षा को लेकर शहर और परीक्षा केंद्रों में भी इजाफा किया गया है. इसके अलावा परीक्षा के दौरान मास्क पहनना और कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करना होगा.

कल होगी जेईई एडवांस की परीक्षा
परीक्षा केंद्रों और शहरों में हुआ इजाफा

जेईई एडवांस की परीक्षा इस साल 222 शहरों में आयोजित की जा रही है. जबकि पिछले साल 164 शहरों में आयोजित की गई थी. इसके अलावा परीक्षा केंद्रों में भी इजाफा किया गया है. पिछले साल करीब 600 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. वहीं इस साल 1,150 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.


कोरोना नियमों का करना होगा पालन

परीक्षा के दौरान कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करना होगा. वहीं परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों को नया मास्क दिया जाएगा और परीक्षा के दौरान मास्क पहनना अनिवार्य होगा. परीक्षार्थियों के बीच सामाजिक दूरी का खास खयाल रखना होगा. परीक्षा के दौरान आईडी प्रूफ, एडमिट कार्ड, पानी की बोतल और हैंड सैनिटाइजर ही ले जाने की अनुमति होगी.

इसके अलावा परीक्षार्थियों को ए4 साइज पेपर साथ ले जाना होगा, जिसमें उन्हें एक अंडरटेकिंग देनी होगी कि वे कोरोना से संक्रमित नहीं हैं और किसी मरीज के संपर्क में नहीं आए हैं. वहीं छात्रों को परीक्षा केंद्र पर पेपर शुरू होने के 2 घंटे पहले पहुंचने के लिए कहा गया है. बता दें कि सुबह 9 बजे से होने वाले पेपर के लिए 7 बजे से रिपोर्टिंग शुरू होगी.

नई दिल्ली: देशभर में जेईई एडवांस की परीक्षा 27 सितंबर को आयोजित की जाएगी. बता दें कि यह परीक्षा इस बार आईआईटी दिल्ली के द्वारा आयोजित की जा रही है. इसमें 1,60,831 छात्रों ने परीक्षा के लिए आवेदन किए हैं. वहीं इस बार परीक्षा को लेकर शहर और परीक्षा केंद्रों में भी इजाफा किया गया है. इसके अलावा परीक्षा के दौरान मास्क पहनना और कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करना होगा.

कल होगी जेईई एडवांस की परीक्षा
परीक्षा केंद्रों और शहरों में हुआ इजाफा

जेईई एडवांस की परीक्षा इस साल 222 शहरों में आयोजित की जा रही है. जबकि पिछले साल 164 शहरों में आयोजित की गई थी. इसके अलावा परीक्षा केंद्रों में भी इजाफा किया गया है. पिछले साल करीब 600 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. वहीं इस साल 1,150 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.


कोरोना नियमों का करना होगा पालन

परीक्षा के दौरान कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करना होगा. वहीं परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों को नया मास्क दिया जाएगा और परीक्षा के दौरान मास्क पहनना अनिवार्य होगा. परीक्षार्थियों के बीच सामाजिक दूरी का खास खयाल रखना होगा. परीक्षा के दौरान आईडी प्रूफ, एडमिट कार्ड, पानी की बोतल और हैंड सैनिटाइजर ही ले जाने की अनुमति होगी.

इसके अलावा परीक्षार्थियों को ए4 साइज पेपर साथ ले जाना होगा, जिसमें उन्हें एक अंडरटेकिंग देनी होगी कि वे कोरोना से संक्रमित नहीं हैं और किसी मरीज के संपर्क में नहीं आए हैं. वहीं छात्रों को परीक्षा केंद्र पर पेपर शुरू होने के 2 घंटे पहले पहुंचने के लिए कहा गया है. बता दें कि सुबह 9 बजे से होने वाले पेपर के लिए 7 बजे से रिपोर्टिंग शुरू होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.