नई दिल्ली: कोरोना के लिए बढ़ते कंटेनमेंट जोन के बीच अब ऐसी शिकायतें आ रही हैं कि जब मरीज ठीक हो गए हैं उसके बाद भी एरिया में बैरिकेडिंग की जा रही है. इसी तरह का एक मामला सामने आया है पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी इलाके में जहां पर कुछ लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिसके बाद इन सभी को उनके घरों में ही आइसोलेटेड कर दिया गया था.
कुछ लोगों की रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव
यहां के निवासियों ने बताया कि इस कंटेनमेंट जोन में 20 फ्लैट हैं जहां पर 4 जुलाई को कुछ लोगों ने कोरोना टेस्ट करवाया, जिसमें उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद उन्हें उन्हीं के घर में आइसोलेटेड कर दिया गया था. पर जब उन्होंने दोबारा अपना कोरोना टेस्ट करवाया तो उसमें कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट आई. आज इसकी रिपोर्ट मेडिकल ऑफिसर ने खुद अपनी तरफ से दी थी. इसके बाद भी इलाके की बैरिकेडिंग कर दी गई, जिसके बाद वह ठीक होने के बाद भी वे बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. हालांकि इन्हें 7 दिन सेल्फ आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई थी.
पीड़ितों को नौकरी से निकाले जाने का है डर
पीड़ितों के अनुसार कंटेनमेंट जोन बनाए जाने की वजह से अब उनकी नौकरी भी खतरे में पड़ गई है. अगर उनकी नौकरी छूट जाएगी तो उनके बच्चे और उनका परिवार क्या खाएंगे.