नई दिल्ली: राजधानी में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने के साथ-साथ कोरोना से मरने वालों के आंकड़ों में भी वृद्धि हो रही है. जिसके कारण अब लोगों के बीच डर का माहौल भी पैदा हो गया है. ऐसे में इस डर को कम करने और लोगों का उत्साह बढ़ाने के लिए जनकपुरी के पार्षद नरेंद्र चावला ने लोगों से अपील करते हुए उन्हें समझाया की यह समय डरने का नहीं, हिम्मत से काम लेने का है.
अर्थव्यवस्था को उठाते हुए कोरोना को मात
पार्षद चावला ने लोगों को हिम्मत देते हुए बताया कि हम सब को मिल कर देश की गिरती अर्थव्यवस्था को ऊपर लाना है और कोरोना को मात भी देना है. इसके लिए उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए उनसे यह भी अपील की कि आप लोग ज्यादा जरूरी होने पर ही बाहर निकलें और बाहर निकलते समय अपने मास्क, ग्लव्स और सैनिटाइजर अवश्य रखें ताकि आप उसे इस्तमाल कर अपने आप को सुरक्षित रख सकें.
कोरोना वॉरियर्स को भी किया धन्यवाद
वहीं उन्होंने देश में लोगों को कोरोना से बचाने के लिए दिन रात कार्य कर रहे कोरोना वॉरियर्स का भी धन्यवाद किया. जो बिना अपनी जान की परवाह करते हुए लोगों की जाने बचाने में लगे हुए हैं. इसके अलावा उन्होंने लोगों से यह भी अपील की कि वह लोग प्रकृति के साथ कोई छेड़छाड़ न करें. क्योंकि प्रकृति के साथ जब-जब भी मानव जाति ने छेड़छाड़ की है तो हमेशा उन्हें उसका कुछ ना कुछ दंड मिला है और पूरे विश्व में फैली यह कोरोना महामारी उसी का एक रूप है. उनके अनुसार यह महामारी प्राकृतिक की तरफ से हमारे लिए एक वार्निंग है, ताकि हम प्राकृतिक को सामंजस्य बना कर रख सकें और उससे कोई छेड़छाड़ न करें.