नई दिल्ली: जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में जहां एक तरफ नागरिकता संशोधन बिल को लेकर विरोध जारी है. वहीं विश्वविद्यालय के छात्र निश्चय ने ऑल इंडिया बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल किया है. इस चैंपियनशिप में 26 राज्यों के 172 विश्वविद्यालय के छात्रों ने भाग लिया था. जिसमें से जामिया छात्र ने गोल्ड मेडल जीता.
जामिया के स्पोर्ट्स डायरेक्ट ने दी बधाई
जामिया के स्पोर्ट्स डायरेक्ट प्रोफेसर इक्तेदार मोहम्मद खान ने छात्र निश्चय को जीत की बधाई देते हुए कहा कि सबसे पहले इसका श्रेय विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर नजमा अख्तर और जामिया के पूरे प्रशासन को जाता है.साथ ही इसके पीछे छात्र की कड़ी मेहनत भी है.
बागपत में की गई थी प्रतियोगिता आयोजित
बता दें कि यह प्रतियोगिता 19 दिसंबर से 2 जनवरी तक बागपत के सम्राट पृथ्वीराज चौहान पीजी कॉलेज में आयोजित की गई थी. जिसमें ऑल इंडिया महिला एवं पुरुष इंटर यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2019-20 में कुल 1872 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था.