नई दिल्ली: दुकान का शटर तोड़कर महिलाओं के सूट चोरी के मामले में जामिया नगर थाने की पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसके पास से चोरी की 13 हजार नकदी और महिलाओं के 80 सूट बरामद किए हैं. साथ ही इसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने तीन मामले सुलझाने का दावा किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोहम्मद साकी कसार के रूप में हुई है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 20 मार्च को जामिया नगर इलाके में स्थित एक दुकान का शटर तोड़कर 150 महिलाओं के सूट चोरी होने की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरूकर दिया.
जांच के दौरान पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक युवक को पकड़ लिया, जिसकी पहचान मोहम्मद साकी कसार के रूप में हुई है. आरोपी ने जामिया नगर में हुए सूट चोरी के मामले को कबूल लिया. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया.