नई दिल्ली: जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर नैनोसाइंस एंड नैनोटेक्नोलॉजी के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ औरंगजेब खुर्रम हाफिज ने नेशनल क्लास पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2019 का खिताब अपने नाम कर लिया है. डॉ औरंगजेब ने कुल 740 किलोग्राम वजन उठाकर एक नया रिकॉर्ड कायम किया है. इसके साथ ही इस प्रतियोगिता में रनरअप ने 685 किलोग्राम वजन उठाया.
प्रोफेसर ने बनाए कई रिकॉर्ड
प्रोफेसर औरंगजेब ने हाल ही में केरल के इडुक्की में ओपन कैटिगरी 120 किलोग्राम बॉडी वेट क्लास में ये कामयाबी पाई है. ऐसा करने वाले डॉक्टर औरंगजेब ने स्क्वाट, डेडलिफ्ट और टोटल स्कोर में 3 नेशनल रिकॉर्ड बनाए हैं और इससे पहले उन्होंने साल 2013 में मंगलूर में बनाए अपने रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है
'हेल्दी बॉडी तो हेल्दी माइंड'
बता दें कि डॉ औरंगजेब जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में नैनो टेक्नोलॉजी के साइंटिस्ट हैं, लेकिन वेटलिफ्टिंग उनका पैशन है. वो बचपन से ही वेट लिफ्टिंग के प्रति बहुत आकर्षित रहे हैं उनका कहना है हेल्दी बॉडी होगी तो हेल्दी माइंड होगा और यही संदेश वो अपने छात्रों को और तमाम लोगों को देते हैं.