नई दिल्ली: दिल्ली कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल मंगलवार रात नये मोटर व्हीकल एक्ट के विरोध में धरने को लेकर जिस तरीके से बिफर गए तो ये गुटबाजी बुधवार को भी देखने को मिली. बता दें कि त्रिनगर में जो प्रदर्शन हुआ उसमें अजय माकन तो नजर आए लेकिन जयप्रकाश अग्रवाल नदारद रहे. इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि पार्टी में अजय माकन और जयप्रकाश अग्रवाल के बीच आपसी मतभेद हो सकते हैं.
अजय माकन और जेपी में है 36 का आंकड़ा!
बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उपाध्यक्ष अतर सिंह ने मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर त्रिनगर में प्रदर्शन की बात कही थी. जिसमें उन्होंने जय प्रकाश अग्रवाल और अजय माकन के शामिल होने की जानकारी दी. दोनों लंबे अरसे से एक साथ एक प्रदर्शन में नहीं देखे गए.
जयप्रकाश अग्रवाल नहीं हुए प्रदर्शन में शामिल
बताया जा रहा है कि जब जयप्रकाश अग्रवाल को जब अजय माकन के साथ प्रदर्शन करने की बात सामने आई तो वह बिफर गए थे, इसी कड़ी में वे बुधवार को हुए मोटर व्हीकल एक्ट के प्रदर्शन में नहीं पहुंचे. वरिष्ठ नेता चतर सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि प्रदर्शन को लेकर जयप्रकाश अग्रवाल से बातचीत की गई थी. लेकिन उन्होंने ऐसा क्यों कहा ये उनकी व्यक्तिगत राय है. लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि उन्हें इस प्रदर्शन के बारे में जानकारी नहीं दी गई थी. अगर वे इस प्रदर्शन में शामिल नहीं हुए तो ये उनका अपना फैसला है.
फिलहाल विधानसभा चुनाव से पहले जहां दिल्ली कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष पद खाली पड़ा है, तो वहीं दूसरी ओर पार्टी में वरिष्ठ नेताओं के आपसी मतभेद भी चरम सीमा पर है. देखना होगा कि पार्टी के अंदर बनी ये गुटबाजी कब तक खत्म होती है और एकजुटता कब सामने आती है.