नई दिल्ली: जागो पार्टी से उत्तम नगर वार्ड से दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का चुनाव लड़ रही दविंदर कौर गीत ने अपनी टीम के साथ मिलकर उत्तम नगर वार्ड के सभी मंदिरो और गुरुद्वारों को सैनिटाइज करने का अभियान चलाया. दविंदर कौर गीत ने खुद भी मंदिरों और गुरद्वारों को सैनिटाइज किया. सैनिटाइजेशन करने के दौरान उन्होंने मंदिर और गुरद्वारे में आये श्रद्वालुओं को सैनिटाइजर भी वितरित किये.
मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया की सैनिटाइजेशन करने के साथ साथ हम लोगों को कोरोना के प्रति सावधानियां बरतने की अपील भी कर रहे हैं. हम उन्हें बता रहे हैं कि घर से कम से कम बाहर निकले, जरुरी हो तभी घर से बाहर जाएं. मास्क का प्रयोग करें और आपस में शारीरिक दुरी का ध्यान रखें. समय पर और अपनी बारी आने पर कोविड की वैक्सीन लगवाएं. उन्होंने बताया की अगर हम इन सावधानियों का ध्यान रखेंगे, तो निश्चित रूप से हम जीतेंगे और कोरोना हारेगा.
ये भी पढ़ें:-जागो पार्टी ने उम्मीदवारों की चौथी और आखिरी सूची जारी की
फिलहाल उत्तम नगर से जागो पार्टी की उम्मीदवार दविंदर कौर गीत लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक तो कर ही रही है. साथ ही वह इस संकट की घड़ी में जरूरतमंद लोगों को मदद करने का भरोसा भी दिला रही हैं.