नई दिल्ली : सीलमपुर विधानसभा के जाफराबाद इलाके में मतदाताओं में वोटिंग के दौरान उत्साह देखा गया. जीनत महल स्कूल के बाहर मतदान के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे. महिला वोटर्स का कहना था कि उन्होंने विकास के नाम पर अपना वोट दिया है, जिससे साफ है कि देश के मौजूदा हालात भी कहीं न कहीं महिला वोटर्स के दिमाग में थे.
जीनत महल बूथ माना जाता है अहम
विधानसभा चुनाव के दौरान यमुनापार में मुस्लिम बहुल इलाकों में दिनभर गहमागहमी का माहौल बना रहा. बात की जाए सीलमपुर विधानसभा की तो यहां भी मुस्लिम बहुल इलाकों में वोटर्स के बीच अपने मत का इस्तेमाल करने के लिए खासा उत्साह देखा गया. जीनत महल हमेशा से इस विधानसभा का एक अहम पोलिंग बूथ रहा है, कहा जाता है कि यह बूथ प्रत्याशी की हार जीत पर भी खासा असर डालता है.
पुलिस भीड़ हटाने के लिए करनी पड़ी मशक्कत
जीनत महल स्कूल के आगे हालांकि सुरक्षा के बेहद पुख्ता तेजाब इंतजाम किए गए थे. इसके बावजूद लोगों की भीड़ जिनमें कुछ प्रत्याशियों के समर्थक भी थे स्कूल के आस-पास इकट्ठा हो रहे थे. पुलिस को इन लोगों की भीड़ को स्कूल के गेट से हटाने में खासी मशक्कत करनी पड़ रही थी. दो बार तो खुद एसएचओ जाफराबाद को लोगों की भीड़ वहां से हटाने के लिए अपने डंडे का भी इस्तेमाल करना पड़ा.