ETV Bharat / city

CISCE ने ISC 12वीं का रिजल्ट किया घोषित, पासिंग परसेंटेज 99.38, लड़कियों ने फिर मारी बाजी

CISCE की ओर से ISC 12वीं क्लास का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org या results.cisce.org पर जाकर छात्र रिजल्ट देख सकते हैं.

results.cisce.org पर जाकर छात्र रिजल्ट देख सकते हैं.
results.cisce.org पर जाकर छात्र रिजल्ट देख सकते हैं.
author img

By

Published : Jul 24, 2022, 3:54 PM IST

Updated : Jul 24, 2022, 6:23 PM IST

नई दिल्ली: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) की ओर से ISC 12वीं क्लास का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org या results.cisce.org पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं. पासिंग परसेंटेज 99.38 फीसदी रहा. 10वीं की तरह ही 12वीं के रिजल्ट में भी लड़कियों ने बाज़ी मारी है. लड़कों के मुकाबले लड़कियों का पासिंग प्रतिशत 99.52 रहा है. जबकि, लड़कों का पासिंग प्रतिशत 99.26 रहा है.

ISC 12वीं क्लास में 1,228 स्कूल के छात्र 12वीं की परीक्षा में बैठे थे. जिसमें कुल छात्रों की संख्या 96,940 थी. जहां 12वीं क्लास में 50,761 लड़के पास हुए हैं जिनका पासिंग प्रतिशत 99.26 फीसद रहा है. वहीं 45,579 लड़कियां पास हुई है जिनका पासिंग प्रतिशत 99.52 फीसद रहा है. 12वीं क्लास के परीक्षा परिणाम में 381 लड़के और 219 लड़कियां असफल रही हैं. बता दें कि ISC की परीक्षा 49 विषयों में आयोजित की गई थी. जिसमें 12 भारतीय भाषा, 5 विदेशी भाषा और 2 क्लासिकल लैंग्वेज है.

इसके अलावा 12वीं क्लास के परीक्षा परिणाम में रीजन वाइज पास होने वाले छात्रों की संख्या की बात करें तो नॉर्थ रीजन 44,211 (99.43 फीसद), ईस्ट रीजन 36,501 ( 99.18 फीसद ), वेस्ट रीजन 6,202 ( 99.58 फीसद ), साउथ 9,147 ( 99.81 फीसद) और फॉरेन 279 ( 99.64 फीसद ) से छात्र पास हुए हैं. इसके अलावा अगर रीजन वाइज असफल हुए छात्रों की बात करें तो नॉर्थ 253, ईस्ट 303, वेस्ट 26, साउथ 17, फॉरेन 1 छात्र हैं.


वहीं, परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट छात्र 30 जुलाई तक रीचेकिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए छात्र को प्रति विषय एक हज़ार रुपए देना होगा. साथ ही छात्र केवल टर्म 2 पेपर की रीचेकिंग के लिए आवेदन कर सकेंगे. इसके अलावा छात्र एसएमएस के जरिए भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं. एसएमएस के जरिए रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को अपना सात अंक का यूनिक आईडी +919248082883 नंबर पर भेजकर देख सकते हैं. साथ ही छात्र पंजीकृत नंबर के माध्यम से डिजिलॉकर पर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं और छात्र यहां से रिजल्ट को डाउनलोड भी कर सकते हैं.

CISCE द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा गया है कि छात्रों का रिजल्ट टर्म-1 और टर्म-2 दोनों ही परीक्षाओं में छात्रों द्वारा किए गए प्रदर्शन के आधार पर तैयार किया गया है. इसमें आंतरिक मूल्यांकन के अंक को भी जोड़ा जाएगा.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) की ओर से ISC 12वीं क्लास का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org या results.cisce.org पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं. पासिंग परसेंटेज 99.38 फीसदी रहा. 10वीं की तरह ही 12वीं के रिजल्ट में भी लड़कियों ने बाज़ी मारी है. लड़कों के मुकाबले लड़कियों का पासिंग प्रतिशत 99.52 रहा है. जबकि, लड़कों का पासिंग प्रतिशत 99.26 रहा है.

ISC 12वीं क्लास में 1,228 स्कूल के छात्र 12वीं की परीक्षा में बैठे थे. जिसमें कुल छात्रों की संख्या 96,940 थी. जहां 12वीं क्लास में 50,761 लड़के पास हुए हैं जिनका पासिंग प्रतिशत 99.26 फीसद रहा है. वहीं 45,579 लड़कियां पास हुई है जिनका पासिंग प्रतिशत 99.52 फीसद रहा है. 12वीं क्लास के परीक्षा परिणाम में 381 लड़के और 219 लड़कियां असफल रही हैं. बता दें कि ISC की परीक्षा 49 विषयों में आयोजित की गई थी. जिसमें 12 भारतीय भाषा, 5 विदेशी भाषा और 2 क्लासिकल लैंग्वेज है.

इसके अलावा 12वीं क्लास के परीक्षा परिणाम में रीजन वाइज पास होने वाले छात्रों की संख्या की बात करें तो नॉर्थ रीजन 44,211 (99.43 फीसद), ईस्ट रीजन 36,501 ( 99.18 फीसद ), वेस्ट रीजन 6,202 ( 99.58 फीसद ), साउथ 9,147 ( 99.81 फीसद) और फॉरेन 279 ( 99.64 फीसद ) से छात्र पास हुए हैं. इसके अलावा अगर रीजन वाइज असफल हुए छात्रों की बात करें तो नॉर्थ 253, ईस्ट 303, वेस्ट 26, साउथ 17, फॉरेन 1 छात्र हैं.


वहीं, परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट छात्र 30 जुलाई तक रीचेकिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए छात्र को प्रति विषय एक हज़ार रुपए देना होगा. साथ ही छात्र केवल टर्म 2 पेपर की रीचेकिंग के लिए आवेदन कर सकेंगे. इसके अलावा छात्र एसएमएस के जरिए भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं. एसएमएस के जरिए रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को अपना सात अंक का यूनिक आईडी +919248082883 नंबर पर भेजकर देख सकते हैं. साथ ही छात्र पंजीकृत नंबर के माध्यम से डिजिलॉकर पर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं और छात्र यहां से रिजल्ट को डाउनलोड भी कर सकते हैं.

CISCE द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा गया है कि छात्रों का रिजल्ट टर्म-1 और टर्म-2 दोनों ही परीक्षाओं में छात्रों द्वारा किए गए प्रदर्शन के आधार पर तैयार किया गया है. इसमें आंतरिक मूल्यांकन के अंक को भी जोड़ा जाएगा.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Jul 24, 2022, 6:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.