ETV Bharat / city

आईएस संदिग्ध को जेल में कोरोना के लक्षण, पर्याप्त इलाज के लिए दायर की याचिका - is suspect Petition filed in court

आईएस संदिग्ध आसिफ अली ने पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका दायर कर पर्याप्त इलाज का इंतजाम करने की मांग की है. आसिफ अली की ओर से वकील एमएस खान ने याचिका में कहा है कि उसके समेत तिहाड़ जेल के 17-18 कैदियों को खांसी और बुखार जैसे कोरोना के लक्षण दिखाई पड़ रहे हैं, लेकिन जेल प्रशासन उनके मेडिकल चेकअप का कोई इंतजाम नहीं कर रहा है.

is suspect Petition filed in Patiala House Court  for corona treatment
पटियाला हाउस कोर्ट
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 9:19 PM IST

नई दिल्ली: आतंकी हमलों को अंजाम देने के मामले में जेल में बंद आईएस संदिग्ध आसिफ अली ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका दायर कर पर्याप्त इलाज का इंतजाम करने की मांग की है. याचिका में कहा गया है कि आसिफ में कोरोना के लक्षण हैं. पटियाला हाउस कोर्ट इस याचिका पर कल यानि 24 जून को सुनवाई करेगा.

आईएस संदिग्ध ने दायर की याचिका
17-18 मरीजों में कोरोना के लक्षण


आसिफ अली की ओर से वकील एमएस खान ने याचिका में कहा है कि उसके समेत तिहाड़ जेल के 17-18 कैदियों को खांसी और बुखार जैसे कोरोना के लक्षण दिखाई पड़ रहे हैं, लेकिन जेल प्रशासन उनके मेडिकल चेकअप का कोई इंतजाम नहीं कर रहा है. याचिका में उन सभी कैदियों के कोरोना टेस्ट कराए जाने की मांग की गई है. याचिका में कहा गया है कि समय रहते अगर जेल प्रशासन ने उनका इलाज नहीं कराया तो उनकी स्थिति और खराब हो सकती है.



दिसंबर 2015 में गिरफ्तार किया गया था


आसिफ को एनआईए ने दिसंबर 2015 में गिरफ्तार किया था. उसके खिलाफ देश भर में गणतंत्र दिवस के पहले आतंकी हमले की साजिश रचने का आरोप है. 2016 में आतंकी संगठनों में भर्ती करने और उन्हें वित्तीय मदद देने के आरोप में 15 और लोगों को गिरफ्तार किया गया था. इन संदिग्धों में से एक सरकारी गवाह बन चुका है. एनआईए के मुताबिक इन आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि वे सीरिया में आईएस के लिए लोगों को भर्ती करने और वित्तीय मदद करने में शामिल रहे हैं.

नई दिल्ली: आतंकी हमलों को अंजाम देने के मामले में जेल में बंद आईएस संदिग्ध आसिफ अली ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका दायर कर पर्याप्त इलाज का इंतजाम करने की मांग की है. याचिका में कहा गया है कि आसिफ में कोरोना के लक्षण हैं. पटियाला हाउस कोर्ट इस याचिका पर कल यानि 24 जून को सुनवाई करेगा.

आईएस संदिग्ध ने दायर की याचिका
17-18 मरीजों में कोरोना के लक्षण


आसिफ अली की ओर से वकील एमएस खान ने याचिका में कहा है कि उसके समेत तिहाड़ जेल के 17-18 कैदियों को खांसी और बुखार जैसे कोरोना के लक्षण दिखाई पड़ रहे हैं, लेकिन जेल प्रशासन उनके मेडिकल चेकअप का कोई इंतजाम नहीं कर रहा है. याचिका में उन सभी कैदियों के कोरोना टेस्ट कराए जाने की मांग की गई है. याचिका में कहा गया है कि समय रहते अगर जेल प्रशासन ने उनका इलाज नहीं कराया तो उनकी स्थिति और खराब हो सकती है.



दिसंबर 2015 में गिरफ्तार किया गया था


आसिफ को एनआईए ने दिसंबर 2015 में गिरफ्तार किया था. उसके खिलाफ देश भर में गणतंत्र दिवस के पहले आतंकी हमले की साजिश रचने का आरोप है. 2016 में आतंकी संगठनों में भर्ती करने और उन्हें वित्तीय मदद देने के आरोप में 15 और लोगों को गिरफ्तार किया गया था. इन संदिग्धों में से एक सरकारी गवाह बन चुका है. एनआईए के मुताबिक इन आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि वे सीरिया में आईएस के लिए लोगों को भर्ती करने और वित्तीय मदद करने में शामिल रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.