नई दिल्ली: आतंकी हमलों को अंजाम देने के मामले में जेल में बंद आईएस संदिग्ध आसिफ अली ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका दायर कर पर्याप्त इलाज का इंतजाम करने की मांग की है. याचिका में कहा गया है कि आसिफ में कोरोना के लक्षण हैं. पटियाला हाउस कोर्ट इस याचिका पर कल यानि 24 जून को सुनवाई करेगा.
आसिफ अली की ओर से वकील एमएस खान ने याचिका में कहा है कि उसके समेत तिहाड़ जेल के 17-18 कैदियों को खांसी और बुखार जैसे कोरोना के लक्षण दिखाई पड़ रहे हैं, लेकिन जेल प्रशासन उनके मेडिकल चेकअप का कोई इंतजाम नहीं कर रहा है. याचिका में उन सभी कैदियों के कोरोना टेस्ट कराए जाने की मांग की गई है. याचिका में कहा गया है कि समय रहते अगर जेल प्रशासन ने उनका इलाज नहीं कराया तो उनकी स्थिति और खराब हो सकती है.
दिसंबर 2015 में गिरफ्तार किया गया था
आसिफ को एनआईए ने दिसंबर 2015 में गिरफ्तार किया था. उसके खिलाफ देश भर में गणतंत्र दिवस के पहले आतंकी हमले की साजिश रचने का आरोप है. 2016 में आतंकी संगठनों में भर्ती करने और उन्हें वित्तीय मदद देने के आरोप में 15 और लोगों को गिरफ्तार किया गया था. इन संदिग्धों में से एक सरकारी गवाह बन चुका है. एनआईए के मुताबिक इन आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि वे सीरिया में आईएस के लिए लोगों को भर्ती करने और वित्तीय मदद करने में शामिल रहे हैं.