ETV Bharat / city

अव्यवस्थित डिवाइडर ने जाम किया रतिया मार्ग, एंबुलेंस-विधायक की गाड़ी फंसी - संगम विहार रतिया मार्ग ट्रैफिक जाम

संगम विहार का रातिया मार्ग ट्रैफिक जाम से हलकान रहता है. इस सड़क पर हालात ऐसे हैं कि यहां एंबुलेंस और एमएलए की गाड़ी भी जाम में फंसी देखी जा सकती है.

irregular divider causing daily traffic jaam in ratiya marg councilor promised to sort this problem shortly
अव्यवस्थित डिवाइडर ने जाम किया रतिया मार्ग
author img

By

Published : Oct 25, 2020, 8:49 PM IST

नई दिल्ली : संगम विहार रतिया मार्ग का सामान्य नजारा जाम से भरी सड़क का है. यहां हर दिन जाम की स्थिति पैदा हो जाती है, जब से रतिया मार्ग के थोड़े से हिस्से को कंक्रीट में बदला गया है तब से रतिया मार्ग में जाम लगने की समस्या ज्यादा बढ़ गई है. सड़क के दोनों किनारे दो-दो फीट जगह नाले ने घेर ली है.

वीडियो रिपोर्ट

बाकी बची सड़क को डिवाइडर लगाकर दो हिस्सों में अलग कर दिया गया है. इसकी वजह से जब लोग एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ करते हैं तो गाड़ी फंस जाती है. इसकी वजह से एक लंबा जाम लग जाता है. अभी हाल ही में इस जाम में एक एंबुलेंस और विधायक की गाड़ी भी फंस गई थी.

डिवाइडर लगाने से और बढ़ गई जाम की समस्या

ऐसा भी नहीं है कि डिवाइडर लगाने से ट्रैफिक के नियमों का पालन हो रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जब पूरे रतिया मार्ग को कंक्रीट का नहीं बनाया गया है तो 500 मीटर के लिए डिवाइडर क्यों लगाया गया. इस डिवाइडर की वजह से रतिया मार्ग में जाम लगने की गंभीर समस्या पैदा हो गई है. सुबह और शाम के समय जाम की स्थिति बहुत बेकाबू हो जाती है. भीड़ की वजह से लोग आपस में झगड़ने लगते हैं.

डिवाइडर व्यवस्थित नहीं होने से जाम

उधर, निगम पार्षद जितेंद्र कुमार जीतू ने बताया कि रतिया मार्ग में डिवाइडर व्यवस्थित नहीं है इसलिए जाम लग रहा है. सड़क पर जिस समय डिवाइडर लगाए जा रहे थे, उसी दौरान लॉकडाउन लग गया. इसकी वजह से डिवाइडर को ठीक से नहीं लगाया जा सका. अब लॉकडाउन खुल चुका है. काम चालू हो गया है. डिवाइडर बन रहा है. इसे व्यवस्थित ढंग से लगा दिया जाएगा. उसके बाद जाम की समस्या दूर हो जाएगी.

नई दिल्ली : संगम विहार रतिया मार्ग का सामान्य नजारा जाम से भरी सड़क का है. यहां हर दिन जाम की स्थिति पैदा हो जाती है, जब से रतिया मार्ग के थोड़े से हिस्से को कंक्रीट में बदला गया है तब से रतिया मार्ग में जाम लगने की समस्या ज्यादा बढ़ गई है. सड़क के दोनों किनारे दो-दो फीट जगह नाले ने घेर ली है.

वीडियो रिपोर्ट

बाकी बची सड़क को डिवाइडर लगाकर दो हिस्सों में अलग कर दिया गया है. इसकी वजह से जब लोग एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ करते हैं तो गाड़ी फंस जाती है. इसकी वजह से एक लंबा जाम लग जाता है. अभी हाल ही में इस जाम में एक एंबुलेंस और विधायक की गाड़ी भी फंस गई थी.

डिवाइडर लगाने से और बढ़ गई जाम की समस्या

ऐसा भी नहीं है कि डिवाइडर लगाने से ट्रैफिक के नियमों का पालन हो रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जब पूरे रतिया मार्ग को कंक्रीट का नहीं बनाया गया है तो 500 मीटर के लिए डिवाइडर क्यों लगाया गया. इस डिवाइडर की वजह से रतिया मार्ग में जाम लगने की गंभीर समस्या पैदा हो गई है. सुबह और शाम के समय जाम की स्थिति बहुत बेकाबू हो जाती है. भीड़ की वजह से लोग आपस में झगड़ने लगते हैं.

डिवाइडर व्यवस्थित नहीं होने से जाम

उधर, निगम पार्षद जितेंद्र कुमार जीतू ने बताया कि रतिया मार्ग में डिवाइडर व्यवस्थित नहीं है इसलिए जाम लग रहा है. सड़क पर जिस समय डिवाइडर लगाए जा रहे थे, उसी दौरान लॉकडाउन लग गया. इसकी वजह से डिवाइडर को ठीक से नहीं लगाया जा सका. अब लॉकडाउन खुल चुका है. काम चालू हो गया है. डिवाइडर बन रहा है. इसे व्यवस्थित ढंग से लगा दिया जाएगा. उसके बाद जाम की समस्या दूर हो जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.