ETV Bharat / city

दिल्ली बिजनेस वीक में बोले सत्येंद्र जैन, उद्योगों को बचाने के लिए विश्वास बहाली जरूरी - Delhi Business Week session

सीआईआई दिल्ली राज्य कार्यालय द्वारा सीआईआई दिल्ली बिजनेस वीक-2020 का आयोजन किया गया. इसमें एक सप्ताह की वर्चुअल इंटरेक्शन एक रणनीतिक सहयोग बढ़ाने, दिल्ली और देश के अन्य हिस्सों के हितधारकों के बीच बहुपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए रखी गई थी. इसमें दिल्ली के उद्योग मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी हिस्सा लिया.

Industry Minister Satyendar Jain gave his views at the Delhi Business Week session
दिल्ली बिजनेस वीक में बोले सत्येंद्र जैन, उद्योगों को बचाने के लिए विश्वास बहाली जरूरी
author img

By

Published : Sep 10, 2020, 1:50 AM IST

नई दिल्ली : भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के तत्वावधान में दिल्ली बिजनेस वीक सेशन का आयोजन हुआ. इहां दिल्ली के उद्योग मंत्री सत्येंद्र जैन ने बतौर मुख्य वक्ता शिरकत की. इस दौरान सत्येंद्र जैन ने कहा कि उद्योगों पर कोरोना के दीर्घकालिक प्रभाव से बचने के लिए उपभोक्ताओं में विश्वास बहाली समय की मांग है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए और व्यापार को आसान बानने के उपाय करने के लिए प्रतिबद्ध है.

सरकार कर रही है उपाय

उद्योग मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि कोविड महामारी से बचने के लिए उद्योग द्वारा और उद्योग के लिए मांग पैदा करने की आवश्यकता है. उपभोक्ता कोविड-19 महामारी से उत्पन्न अनिश्चितताओं और असुरक्षाओं से प्रभावित है और उनका औसत खर्च या मांग बहुत कम हो गई थी.

इसलिए उपभोक्ताओं में विश्वास बहाली की दिशा में काम करना समय की जरूरत है. सरकार इस विश्वास बहाली के लिए बिजली, पानी और अन्य प्रमुख आवश्यक सेवाओं पर सब्सिडी बरकरार रखते हुए कई कदम उठा रही है. उनका कहना है कि लोगों से बातचीत और हस्तक्षेप को कम करने के प्रयास के साथ हम धीरे-धीरे उद्योग के अनुमोदन और लाइसेंस की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन करने की तरफ बढ़ेंगे.

न्यूनतम सरकारी हस्तक्षेप नामंजूर

सत्येंद्र जैन ने ये भी कहा कि उद्योग को विकास में वापस लाने के लिए कम से कम एक वर्ष के लिए कोई या न्यूनतम सरकारी हस्तक्षेप की मोहलत नहीं हो सकती है. उन्होंने उद्योग को विशिष्ट उद्योग कृत्यों को पेश करने के लिए आमंत्रित किया, जिन पर ध्यान देने या संशोधन की जरूरत है, ताकि विकास को पटरी पर लाया जा सके और महामारी से बचा जा सके.

बता दें कि सीआईआई दिल्ली राज्य कार्यालय द्वारा सीआईआई दिल्ली बिजनेस वीक-2020 का आयोजन किया गया. इसमें एक सप्ताह की वर्चुअल इंटरेक्शन एक रणनीतिक सहयोग बढ़ाने, दिल्ली और देश के अन्य हिस्सों के हितधारकों के बीच बहुपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए रखी गई थी.

नई दिल्ली : भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के तत्वावधान में दिल्ली बिजनेस वीक सेशन का आयोजन हुआ. इहां दिल्ली के उद्योग मंत्री सत्येंद्र जैन ने बतौर मुख्य वक्ता शिरकत की. इस दौरान सत्येंद्र जैन ने कहा कि उद्योगों पर कोरोना के दीर्घकालिक प्रभाव से बचने के लिए उपभोक्ताओं में विश्वास बहाली समय की मांग है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए और व्यापार को आसान बानने के उपाय करने के लिए प्रतिबद्ध है.

सरकार कर रही है उपाय

उद्योग मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि कोविड महामारी से बचने के लिए उद्योग द्वारा और उद्योग के लिए मांग पैदा करने की आवश्यकता है. उपभोक्ता कोविड-19 महामारी से उत्पन्न अनिश्चितताओं और असुरक्षाओं से प्रभावित है और उनका औसत खर्च या मांग बहुत कम हो गई थी.

इसलिए उपभोक्ताओं में विश्वास बहाली की दिशा में काम करना समय की जरूरत है. सरकार इस विश्वास बहाली के लिए बिजली, पानी और अन्य प्रमुख आवश्यक सेवाओं पर सब्सिडी बरकरार रखते हुए कई कदम उठा रही है. उनका कहना है कि लोगों से बातचीत और हस्तक्षेप को कम करने के प्रयास के साथ हम धीरे-धीरे उद्योग के अनुमोदन और लाइसेंस की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन करने की तरफ बढ़ेंगे.

न्यूनतम सरकारी हस्तक्षेप नामंजूर

सत्येंद्र जैन ने ये भी कहा कि उद्योग को विकास में वापस लाने के लिए कम से कम एक वर्ष के लिए कोई या न्यूनतम सरकारी हस्तक्षेप की मोहलत नहीं हो सकती है. उन्होंने उद्योग को विशिष्ट उद्योग कृत्यों को पेश करने के लिए आमंत्रित किया, जिन पर ध्यान देने या संशोधन की जरूरत है, ताकि विकास को पटरी पर लाया जा सके और महामारी से बचा जा सके.

बता दें कि सीआईआई दिल्ली राज्य कार्यालय द्वारा सीआईआई दिल्ली बिजनेस वीक-2020 का आयोजन किया गया. इसमें एक सप्ताह की वर्चुअल इंटरेक्शन एक रणनीतिक सहयोग बढ़ाने, दिल्ली और देश के अन्य हिस्सों के हितधारकों के बीच बहुपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए रखी गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.