नई दिल्ली: अमेरिका में भारतीय मूल के डॉक्टर अंकित भारत ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. कोरोना वायरस के कारण एक महिला के फेफड़ों को गंभीर नुकसान हुआ था, जिसे डॉ. अंकित की टीम ने दोनों फेफड़ों को सफलतापूर्वक ट्रांसप्लांट कर पूरी दुनिया में भारतीय प्रतिभा का लोहा मनवाया है.
सभी भारतीय के लिए गर्व की बात हैं
वहीं इसको लेकर देश के सबसे बड़े अस्पताल अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के कार्डियो रेडियोलॉजी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अमरिंदर सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि विदेश में भी भारतीय डॉक्टर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं. यह सभी भारतीय के लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि उचित माहौल और सुविधा हो और डॉक्टर्स के ऊपर किसी ब्यूरोक्रेट्स की राजनीति ना चले तो, यहां के डॉक्टर्स भी डॉ. अंकित जैसा कारनामा करने में सक्षम हैं.
डॉ. अमरिंदर सिंह ने कहा कि अमेरिका के शिकागो में डॉ. अंकित ने एक 20 वर्षीय महिला के दोनों फेफड़ा प्रत्यारोपण कर एक बड़ा कारनामा कर दिया है. इससे भारत का नाम भी ऊंचा हुआ है और सभी भारतीय को इसपर गर्व करना चाहिए.
कोरोना की वजह से दोनों लंग हो गए थे खराब
डॉ. अमरिंदर सिंह ने बताया कि महिला का फेफड़ा प्रत्यारोपण कर डॉ. अंकित दुनिया के दूसरे ऐसे डॉक्टर बन गए हैं. साथ ही कहा कि दोनों फेफड़ा प्रत्यारोपण करने वाले वह पहले डॉक्टर हैं.