नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली का मौसम एक बार फिर बदलने वाला है. मौसम विभाग ने अगले तीन-चार दिनों के लिए बारिश की संभावनाएं जताई है. ऐसा अगर होता है तो दिल्लीवासियों को गर्मी और उमस से राहत मिलेगी. मौसम विभाग के अधिकारियों की मानें तो बीते दिनों मानसून ट्रफ की वजह से दिल्ली में कई जगहों पर मध्यम गति की बारिश हुई थी.
इसके लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया था लेकिन ट्रफ की स्थिति में हुए परिवर्तन के चलते मेघ दिल्ली के इलाकों पर ज्यादा मेहरबान नहीं हो पाए थे. अनुमान है कि यही मानसून ट्रफ एक बार फिर दिल्ली के इलाकों से गुजरेगा जिसके चलते 1 अगस्त से बारिश का दौर शुरू हो जाएगा.
अच्छी बारिश की संभावना
अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली में 5 अगस्त तक अच्छी बारिश की संभावनाएं हैं. 1 और 2 अगस्त के लिए फिर से ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है जिसका सीधे तौर पर मतलब है कि घर से निकलने से पहले मौसम के विषय में पूरी जानकारी ले लें. इस दौरान न्यूनतम तापमान 25 व अधिकतम 31 और 32 तक रह सकता है.
बीते दिनों उमस का स्तर रहा ज्यादा
बीते दिन के मौसम की बात करें तो यहां अधिकतम तापमान 35.1 तो वही न्यूनतम 27.4 दर्ज किया गया. इलाकों में उमस का स्तर भी 63 फीसदी से 88 फ़ीसदी तक रहा. प्रादेशिक मौसम केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक पूरे दिन दिल्ली के किसी भी इलाके में बारिश दर्ज नहीं की गई.